scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस परेड: फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद होंगे मुख्य अतिथि, न्योता स्वीकारा

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद अगले महीने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने भारत के न्योते को स्वीकार कर लिया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की. विकास स्वरूप ने कहा, ‘हमें खुशी है कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने 26 जनवरी 2016 को भारत के 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के हमारे निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.’

Advertisement
X
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद अगले महीने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने भारत के न्योते को स्वीकार कर लिया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘हमें खुशी है कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने 26 जनवरी 2016 को भारत के 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के हमारे निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘हम भारत में उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आशान्वित हैं. हमें भरोसा है कि यह यात्रा भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी एवं दोनों देशों के विशेष संबंधों को और मजबूत करेगी.’

Advertisement

यह पांचवीं बार है जब फ्रांस का कोई नेता भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होगा. किसी देश के लिए अब तक यह अधिकतम संख्या है. इससे पहले फ्रांस के नेता वर्ष 1976, 1980, 1998 और 2008 में इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आ चुके हैं.

भूटान के नेता अब तक चार बार 1954, 1984, 2005 और 2013 में इस मौके पर आ चुके हैं. पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा.

खास बात यह है कि नयी दिल्ली द्वारा परमाणु परीक्षण करने के बाद 1998 में भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने वाला फ्रांस पहला देश था.

Advertisement
Advertisement