scorecardresearch
 

फ्रांस ने पुतिन से कहा- रूस इस्लामिक स्टेट तक सीमित रखे हवाई हमले

रूस के लड़ाकू विमानों द्वारा तीसरे दिन भी सीरिया में बम गिराए जाने के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि रूस को इस्लामिक स्टेट तक ही हवाई हमले सीमित रखने चाहिए.

Advertisement
X
वार्ता के दौरान व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस्वा ओलांद
वार्ता के दौरान व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस्वा ओलांद

रूस के लड़ाकू विमानों द्वारा तीसरे दिन भी सीरिया में बम गिराए जाने के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि रूस को इस्लामिक स्टेट तक ही हवाई हमले सीमित रखने चाहिए. उन्होंने कहा कि सीरिया सरकार का विरोध कर रहे अन्य विद्रोहियों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.

Advertisement

ओलांद ने शुक्रवार को यूक्रेन पर पश्चिमी देशों की चिंताओं के समाधान के लिए हुई बैठक में पुतिन से यह बात कही. पेरिस में हुई इस बैठक में पुतिन की मुलाकात ओलांद, यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हुई.

विद्रोहियों के इलाकों पर भी हुए हमले
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पुतिन से कहा कि तीन दिनों में सीरिया में रूसी हमलों में से केवल एक में इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाया गया है. अन्य हमले विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों पर हुए हैं.

ओलांद ने संवाददाताओं से कहा, ‘रूस हमेशा से सीरिया में शामिल रहा है. शुरुआत से ही रूस बशर अल असद का समर्थन करता रहा है और उन्हें हथियार उपलब्ध कराता रहा है. लेकिन मैंने पुतिन से कहा कि हमले सिर्फ इस्लामिक स्टेट तक सीमित रहने चाहिए.’

Advertisement
Advertisement