scorecardresearch
 

सार्क सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जाएंगे राजनाथ, पहुंचने से पहले इस्लामाबाद में प्रदर्शन

राजनाथ सिंह अपने भाषण में पठानकोट हमले को 'कायरतापूर्ण आतंकी हमला' करार देंगे. इतना ही नहीं राजनाथ सभी सार्क सदस्य देशों से यह भी कहेंगे कि वे आतंक को समर्थन देने वाले देशों को अलग-थलग कर दें और तुरंत उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएं.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

Advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद रवाना होंगे. खबरों की मानें तो इस बैठक में सिंह 26/11 और पठानकोट हमलों का मुद्दा भी उठा सकते हैं. ये दोनों ही हमले पाकिस्तान की सरजमीं से सुनियोजित किए गए थे. राजनाथ 3-4 अगस्त को इस्लामाबाद में रहेंगे.

राजनाथ के विरोध में इस्लामाबाद में सड़कों पर उतरे लोग
वहीं राजनाथ के इस्लामाबाद पहुंचने से पहले ही वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए हैं और उस हाईवे को जाम कर दिया है जिससे होकर पाकिस्तान पीएम के सचिवालय, पीएम हाउस, विदेश मंत्रालय जाया जाता है.

राजनाथ के भाषण में होगा जिक्र
'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक राजनाथ सिंह अपने भाषण में पठानकोट हमले को 'कायरतापूर्ण आतंकी हमला' करार देंगे. इतना ही नहीं राजनाथ सभी सार्क सदस्य देशों से यह भी कहेंगे कि वे आतंक को समर्थन देने वाले देशों को अलग-थलग कर दें और तुरंत उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएं. हालांकि राजनाथ सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम नहीं लेंगे.

Advertisement

राजनाथ इस बैठक के दौरान 'गुड टेररिस्ट' और 'बैड टेररिस्ट' पर बोलेंगे. इसके जरिए वह यह भी बताएंगे कि इस्लामाबाद ने अभी तक 26/11 हमलों की जांच नहीं की है, जिस हमले का षड्यंत्र पाकिस्तान में ही रचा गया. सिंह यह भी कहेंगे नई दिल्ली जल्द से जल्द मुंबई हमलों के आरोपियों को सजा दिलवाने का इच्छुक है.

राजनाथ सार्क देशों का ध्यान इस बात पर खींचने की कोशिश करेंगे कि लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और जमात-उद दावा का मुखिया हाफिज सईद किस तरह बेफिक्री के साथ पाकिस्तान में घूम रहा है. साथ ही दूसरे मास्टरमाइंड जकी-उर रहमान लखवी को भी बेल पर रिहा कर दिया गया है.

इतना ही नहीं राजनाथ यह भी सवाल उठाएंगे कि बीते महीने भारतीय सेना के ऑपरेशन में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को पाकिस्तान ने शहीद कैसे घोषित कर दिया? इसके साथ ही राजनाथ सभी सार्क देशों से अपील करेंगे कि वे आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाएं.

राजनाथ को मिलेगी राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा
भारत ने पाकिस्तान के सामने राजनाथ सिंह की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी. इसके बाद पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह तय किया गया है कि राजनाथ सिंह को पाकिस्तान में राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी. इसका मतलब है कि राजनाथ की सुरक्षा में 200 कमांडो लगेंगे. इसमें पाकिस्तान की इलीट फोर्सेस के कमांडो भी होंगे.

Advertisement
Advertisement