scorecardresearch
 

कोरोना वायरस से कई देशों में दहशत, हांगकांग में मौत के बाद हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के 20 देशों में फैल चुका है. कोरोना से चीन में अबतक 425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement
X
हांगकांग में 39 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई
हांगकांग में 39 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई

Advertisement

  • कोरोना से हांगकांग में पहली मौत, दुनिया में दूसरी
  • इससे पहले फिलीपींस में कोरोना से एक मौत हुई
  • चीन में कोरोना से अबतक 425 लोगों की मौत
  • चीन का वुहान शहर है कोरोना वायरस का केंद्र

चीन के बाहर भी कोरोना (Coronavirus) से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है. हांगकांग में कोरोना वायरस से एक 39 साल के शख्स की मौत हो गई. हांगकांग में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है लेकिन 15 लोग इससे संक्रमित हैं. दुनिया भर में चीन के बाहर यह मौत का दूसरा केस है. इससे पहले फिलीपींस में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

चीन के बाहर कोरोना से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने हांगकांग के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आज मंगलवार को वहां 39 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह हांगकांग में कोरोना से मौत का पहला मामला है. हांगकांग अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि इसके बारे में पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी. बताया जा रहा है कि मृतक शख्स हाल ही में वुहान की यात्रा से लौटा था. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें---- Corona Virus: चीन से आए 5 लोगों को आर्मी हॉस्पिटल शिफ्ट किया, AIIMS में सैंपल की जांच

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के 20 देशों में फैल चुका है. कोरोना से चीन में अबतक 425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है. दुनिया भर में फैलते कोरोना वायरस को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर चुका है. कई देशों ने चीन के लिए उड़ानें रद्द कर दी है, जबकि कई देश चीन में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट करा कर निकाल रहे हैं.

हांगकांग में 2003 में हुई थी 300 लोगों की मौत

हांगकांग में कोरोना से एक की मौत के अलावा 15 लोगों में जांच पॉजिटिव पाया गया है. मौत के बाद हांगकांग में लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. लोगों की मांग है कि चीन से लगी सीमा पूरी तरह सील कर दी जाय. साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी. वहां मेडिकल मास्क की कमी हो गई है. बता दें कि 2003 में सार्स वायरस से हांगकांग में 300 लोगों की मौत हो गई थी. तब यह वायरस भी चीन से ही शुरू हुआ था.

Advertisement

2000 स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

हांगकांग में चीन सीमा सील करने की मांग को लेकर 2000 अस्पताल कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर चले गए थे. मंगलवार को 9 हजार स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल में शामिल हो सकते हैं. इससे वहां स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है. हांगकांग में कोरोना वायरस से पहली मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. हालांकि कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सरकार स्वास्थ्यकर्मियों को मनाने में नाकाम रही है और हड़ताल नहीं टूटी है. हांगकांग में मास्क की कमी हो गई है.

कोरोना का कहर झेल रहे चीन में मास्क की किल्लत

दिनोंदिन चीन में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. 1.4 अरब की आबादी वाले चीन में कोरोना से लड़ने के लिए मेडिकल उपकरणों की कमी हो गई है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने कहा, 'चीन में मेडिकल उपकरण की कमी हो गई है. चीन को तत्काल प्रभाव से मेडिकल मास्क, मेडिकल गाउन और सुरक्षा गोगल्स की जरूरत है.'

इसे भी पढ़ें---- निर्भया केस: दोषियों की फांसी पर रोक के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

वहां के उद्योग मंत्रालय के मुताबिक चीन में सामान्य परिस्थितयों में रोज 20 मिलियन मास्क का उत्पादन होता था, लेकिन कोरोना के कहर के कारण फैक्ट्रियां आजकल 60 से 70 फीसदी ही उत्पादन कर पा रही हैं. हालांकि चीन को साउथ कोरिया, जापान, कजाकिस्तान और हंगरी ने मास्क भेजे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement