कोरोना के बढ़ते मामलों ने चीन के साथ-साथ हॉन्ग कॉन्ग की भी परेशानी बढ़ा दी है. हॉन्ग कॉन्ग में मौत के आंकड़े भी तेजी से ऊपर जा रहे हैं. जिससे मिड-अप्रैल तक वहां अंतिम संस्कार करने वाली जगह पूरी तरह से बुक हो चुकी है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से ऑपरेटरों ने बताया कि ये समस्या हॉस्पिटल में सिंपल फेयरवेल सेरेमनी के बंद होने और डेथ डाक्यूमेंट्स के प्रोसेस में लंबा टाइम लगने की वजह से हो रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो शव के दस्तावेज तैयार होने में ही 10 दिन तक लग जा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें मरीजों के बीच बैग में पैक शवें दिख रही हैं.
अस्पताल प्रशासन ने इस फोटो को सही बताया है और कहा है कि ये कुछ समय पहले की फोटो है. उन्होंने मरीजों से माफी भी मांगी और कहा कि इस समस्या का समाधान किया जा चुका है.
फ्यूनरल बिजनेस एसोसिएशन इंडस्ट्री ग्रुप के चेयरमैन क्वोक होई-बोंग ने कहा कि अंतिम संस्कार में समस्या ना हो इसके लिए सरकार को कुछ करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अंतिम संस्कार करने वाली जगहें पूरी तरह से बुक हैं. और ज्यादातर जगहों पर मिड या आखिरी अप्रैल तक कोई स्लॉट खाली नहीं है. शहर में सिर्फ 121 फ्यूनरल हॉल ही हैं लेकिन रोजाना होने वाली मौत का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है.
बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते रविवार को यहां कोविड के 32,430 नए केस सामने आएं थें. वहीं 264 लोगों की मौत हो गई थी. हॉन्ग कॉन्ग के नेता ने कहा कि शहर के 3,00,000 लोग घर में आइसोलेट हैं.
जहां एक तरफ दुनिया में कोविड के नियमों में छूट दी जा रही है. वहीं यहां नियमों को और सख्त किया गया है. हॉन्ग कॉन्ग में दूसरे जगहों से आए लोगों और किसी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के लिए 21 दिन के क्वारंटीन का नियम बनाया गया है.
वहीं हॉन्ग कॉन्ग के सिक्योरिटी मिनिस्टर ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है और क्वारंटीन सेंटर में रहने के सरकारी आदेश को नहीं मानता है तो उसपर केस दर्ज किया जाएगा.