हांगकांग के संकटग्रस्त चीफ एग्जिक्यूटिव लियुंग चुन-यिंग ने अपनी सरकार और लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत की पेशकश की लेकिन अपने इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर दिया. उधर लियुंग के सरकारी आवास के बाहर लगातार पांचवीं रात भारी भीड़ जमा थी.
लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने लियुंग के इस्तीफे के लिए गुरुवार रात तक की मोहलत दी थी लेकिन समयसीमा खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही लियुंग ने पत्रकारों से बातचीत कर इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर दिया.
उन्होंने 2017 में होने वाले चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं इस्तीफा नहीं दूंगा क्योंकि मुझे चुनाव के लिए काम करना है.’ इससे पहलेहांगकांग में उस वक्त तनाव काफी बढ़ गया था जब पुलिस को प्रदर्शनकारियों से घिरे सरकारी मुख्यालय के पास आंसू गैस और रबर की गोलियों से भरे बक्से उतारते देखा गया. अधिकारियों ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि जितनी जल्दी हो सके, वे वहां से चले जाएं.
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने बड़े पैमाने पर धरना देकर दक्षिणी चीनी शहर के मध्य इलाकों को बंद कर दिया है. प्रदर्शनकारी शहर की विधानसभा के बाहर भी धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच, चीन ने यह कहते हुए लियुंग का समर्थन किया है कि वह उनके पीछे ‘दृढ़तापूर्वक’ खड़ा है. चीन ने हांगकांग की पुलिस के प्रति भी अपना समर्थन व्यक्त किया.