scorecardresearch
 

हांगकांग: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आज लाठी चार्ज किया और पेप्पर स्प्रे (काली मिर्च का पाउडर) छोड़ा जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुईं. इस बीच छात्र नेताओं ने सरकार के साथ बातचीत के लिए फिर सहमति जताई है.

Advertisement
X
हांगकांग प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी
हांगकांग प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पेप्पर स्प्रे (काली मिर्च का पाउडर) छोड़ा जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुईं. इस बीच छात्र नेताओं ने सरकार के साथ बातचीत के लिए फिर सहमति जताई है.

Advertisement

विरोध प्रदर्शन का सातवां दिन है और लोकतंत्र समर्थक, सरकारी मुख्यालयों के समीप एडमाइरेल्टी जिले में शांति रैली निकालने के लिए एकत्र हुए. वह लोग लोकतंत्र के पक्ष में नारे लगा रहे थे.

इसी बीच मोंग कॉक जिले में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को घेर कर अपराधियों के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने उन पर पेप्पर स्प्रे छोड़ा. पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया और फिर दोनों पक्षों में झड़पें हुईं और वहां तनाव फैल गया.

लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी पूरे सप्ताह आंदोलन करते रहे. प्रदर्शनकारी ऐसे व्यक्ति को नामित करने का अधिकार मांग रहे हैं जो वर्ष 2017 में होने जा रहे चुनावों में उनके नेता के तौर पर खड़ा हो सके. बीजिंग का कहना है कि चुनाव में वही प्रत्याशी खड़े होंगे जिन्हें उसने मंजूरी दी है.

Advertisement
Advertisement