लोकतंत्र के लिए हांगकांग प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से घिरे सरकारी मुख्यालय के पास आंसू गैस और रबर की गोलियों से भरे बक्से उतारते देखा गया है, जिसके बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है. अधिकारियों ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि जितनी जल्दी हो सके, वे वहां से चले जाएं.
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों और टेलीविजन में एक बैरल दिखाया गया, जिस पर 'राउंड 38 एमएम रबर बैटन मल्टी’2 लिखा है. एक अन्य पर '1.5 इन, सीएस' लिखा है, जो संभवत: सीएस गैस के बारे में लिखा हुआ है.
प्रमुख प्रदर्शनकारी समूहों में से एक 'ऑक्यूपाई सेंट्रल' के सदस्य एंड्रयू शम ने कहा, 'मैं इस बात से चिंतित हूं कि पुलिस गुरुवार रात आंदोलन को तितर-बितर करने की खातिर बल प्रयोग करेगी. हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है कि वे आगे क्या करने जा रहे हैं.'
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने बड़े पैमाने पर धरना देकर दक्षिणी चीनी शहर के मध्य इलाकों को बंद कर दिया है. प्रदर्शनकारी शहर की विधानसभा के बाहर भी धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने मुख्य कार्यकारी लियंग चुन-यिंग से कहा है कि वे आधी रात तक अपना पद छोड़ दें या विरोध प्रदर्शन में तेजी का सामना करें.
इस बीच, चीन ने यह कहते हुए लियंग का समर्थन किया है कि वह उनके पीछे 'दृढ़तापूर्वक एवं अविचलित तरीके से' खड़ा है. चीन ने हांगकांग पुलिस के प्रति भी अपना समर्थन व्यक्त किया है.
पिछले कई दिनों से जारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हजारों लोग शहर की सड़कों पर उतर आए हैं. उनकी मांग है कि बीजिंग इस अर्ध-स्वायत्त शहर में पूर्ण स्वतंत्र चुनाव की मंजूरी दे. इस बीच, सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स चाइना में गुरुवार के संपादकीय में बीजिंग ने लियंग को अपना समर्थन दोहराया और शहर में अराजकता के खिलाफ चेतावनी दी.
संपादकीय में कहा गया कि केंद्र सरकार प्रशासक लियंग द्वारा किए गए कानूनी उपायों और नीतियों का दृढ़ता व अविचलित ढंग से समर्थन करती है. साथ ही वह कानून के अनुरूप इन अवैध प्रदर्शनों से निपटने में विशेष क्षेत्र (हांगकांग) की पुलिस का भी समर्थन करती है.