scorecardresearch
 

पाकिस्तान: ऑनर किलिंग में पश्तो गायिका की हत्या, भाई ने ले ली जान

महिला पश्तो गायिकाओं के मामले में खैबर पख्तूनख्वा का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. यहां के स्वात इलाके में पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का नया मामला सामने आया है. मशहूर पश्तो गायिका सना को उसी के भाई ने जान से मार दिया. सना का जुर्म सिर्फ इतना था कि वह गाने-बजाने का काम करती थी. घटना पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के स्वात घाटी इलाके की है. पाकिस्तानी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है.

स्वात जिले में शनिवार को एक पश्तो म्यूजिक सेंटर के नजदीक सना पर चाकू से हमला किया गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सना का भाई अपनी ही बहन की हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पुलिस इस घटना को ऑनर किलिंग से जोड़ कर देख रही है लेकिन असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस कई दृष्टिकोण से मामले की तफ्तीश में जुटी है. सना का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक उसके भाई की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. महिला पश्तो गायिकाओं के मामले में खैबर पख्तूनख्वा का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. यहां पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं.

Advertisement

बीते 7 मई को मीना नाम की एक लोकल सिंगर को मार दिया गया था. पुलिस के मुताबिक, स्वात के बनर इलाके में मीना की हत्या उसी के पति ने कर दी थी. ऑनर किलिंग के एक और मामले में अयमान उदास को उसी के भाइयों ने जान से मार दिया. उदास पर परिजनों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि वह गायन जैसे पेशे से जुड़ा था. मानवाधिकार से जुड़ी एक संस्था की रिपोर्ट बताती है कि हर वर्ष पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के नाम पर हजारों लोगों की हत्या कर दी जाती है.  

Advertisement
Advertisement