scorecardresearch
 

ब्राजील के चिड़‍ियाघर में बाघा ने खाया बच्‍चे का हाथ, वीडियो वायरल

ब्राजील के चिड़‍ियाघर में बाघ के पिंजरे के पास खेलते एक बच्‍चे का हाथ बाघा चबा गया, यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.

Advertisement
X
शेर के पास टहलता बच्‍चा
शेर के पास टहलता बच्‍चा

ब्राजील के चिड़‍ियाघर में बाघ के पिंजरे के पास खेलते एक बच्‍चे का हाथ बाघा चबा गया, यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि 11 साल का बच्‍चा सुरक्षा घेरे को फांदकर बाघ के पिंजरे में हाथ डाल रहा है, उसे सहला रहा है. तभी बाघ उसके हाथ में मीट का टुकड़ा देख झटके से उसके हाथ को भी चबा गया. इस घटना के तुरंत बाद बच्‍चे के चिल्‍लाने की आवाज आने लगी. वह रोते हुए चिल्‍ला रहा था, 'मैं मरने वाला हूं, मैं अपने हाथ को महसूस नहीं कर पा रहा हूं.' उसके चिल्‍लाने की आवाज सुनकर उसे वहां के स्‍टाफ ने बाहर निकाला.

स्‍टाफ का कहना है कि उन्‍हें कई बार चेतावदी दी गई थी, लेकिन बच्‍चे के पिता बेपरवाह थे. उन्‍होंने बच्‍चे को सुरक्षा बेड़े में अंदर जाने से भी नहीं रोका. इस 11 वर्षीय बच्‍चे के तीन साल के छोटे भाई ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी और वह सदमे में है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्‍टरों ने बच्‍चे के थोड़े से हाथ को काट फेंका है. चिड़‍ियाघर के स्‍टाफ का कहना है कि इस बाघ का नाम हू है और वह पूरे चिड़‍ियाघर का सबसे प्‍यारा बाघ है.

Advertisement
Advertisement