scorecardresearch
 

रिहा हो सकते हैं मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक इस सप्ताह के अंत तक रिहा किए जा सकते हैं. उनके वकील ने सोमवार को कहा कि उन पर चल रहे भ्रष्टाचार के आखिरी मामले का निबटारा 48 घंटे के अंदर होने की संभावना है.

Advertisement
X
होस्नी मुबारक
होस्नी मुबारक

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक इस सप्ताह के अंत तक रिहा किए जा सकते हैं. उनके वकील ने सोमवार को कहा कि उन पर चल रहे भ्रष्टाचार के आखिरी मामले का निबटारा 48 घंटे के अंदर होने की संभावना है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वकील फरीद अल-दीब ने कहा, 'हमारे लिए आखिरी काम सिर्फ सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया रह गया है. मुझे मुबारक के इस सप्ताह के आखिर में रिहा होने का भरोसा है.'

मुबारक पर सत्ता का दुरुपयोग करने और सूचना मंत्री से तोहफा लेने के आरोप लगे हैं, इसलिए वह अब तोहफे के बराबर की रकम वापस करेंगे. अल दीब ने कहा, 'मैं निश्चित हूं कि भ्रष्टाचार के आखिरी मामले का निबटारा होने पर मुबारक फौरन रिहा किए जाएंगे.'

इससे पहले मिस्र की एक अदालत ने मुबारक पर लगे भ्रष्टाचार के दूसरे और आखिरी मामले में उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था, जिसमें उन पर राष्ट्रपति भवन के रखरखाव के लिए आवंटित किए गए धन को हड़पने का आरोप लगाया गया था.

एक कानूनी विशेषज्ञ अली माशाल्ला का कहना है कि मुबारक प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में भी जमानत पर रिहा हो सकते हैं, क्योंकि उनके कानूनी हिरासत की अवधि समाप्त हो चुकी है.

Advertisement

माशाल्ला के मुताबिक उनके आखिरी मामले का निबटारा न होने पर उन्हें जेल में रहना होगा.

Advertisement
Advertisement