scorecardresearch
 

यमन में गठबंधन बलों के हवाई हमले में अस्पताल बना निशाना, 11 की मौत

यमन में अरब गठबंधन बलों के हवाई हमले में एक अस्पताल निशाना बन गया जिससे कम से कम 11 लोग मारे गए और 19 से अधिक घायल हो गए.

Advertisement
X
यमन में जारी है गठबंधन सेनाओं की बमबारी
यमन में जारी है गठबंधन सेनाओं की बमबारी

Advertisement

यमन में अरब गठबंधन बलों के हवाई हमले में एक अस्पताल निशाना बन गया जिससे कम से कम 11 लोग मारे गए और 19 से अधिक घायल हो गए. डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) ने बताया कि यह हमला, विद्रोहियों की पकड़ वाले सादा प्रांत में सप्ताह के अंत में एक स्कूल पर हुए उस हमले के 48 घंटे बाद हुआ है जिसमें 10 बच्चे मारे गए थे.

हज्जा प्रांत में कार्रवाई
पेरिस से जारी एक बयान में एमएसएफ ने बताया कि विद्रोहियों की पकड़ वाले हज्जा प्रांत में हुए हमले में अब्स स्थित अस्पताल ‘आंशिक रूप से नष्ट’ हो गया. बयान के अनुसार, विस्फोट से एमएसएफ के एक कर्मी सहित नौ लोगों की तत्काल मौत हो गई जबकि दो मरीज अन्य क्लीनिक में स्थानांतरित किए जाते समय मारे गए.

एक साल में चौथा हमला
एमएसएफ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक साल से भी कम समय में उसके प्रतिष्ठानों में से एक पर यह चौथा हमला है. यमन स्थित एमएसएफ की आपात यूनिट की टेरेसा सैन्क्रिस्टोवल ने एक बयान में बताया ‘एक बार फिर मरीजों का इलाज कर रहे, एमएसएफ के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सदस्यों वाले अस्पताल पर युद्ध में बम गिराए गए जिससे पता चलता है कि चिकित्सा संस्थान या मरीजों के लिए कोई सम्मान नहीं है.’

Advertisement

हमले की जांच का भरोसा
गठबंधन बलों ने हमले की जांच का वादा किया है जिसमें एमएसएफ ने 10 बच्चों के मारे जाने का दावा किया है. यह हमला विद्रोहियों की पकड़ वाले सादा प्रांत में सप्ताह के अंत में एक स्कूल पर किया गया था.

Advertisement
Advertisement