scorecardresearch
 

केन्‍या के मॉल में खत्म हुआ खूनी उत्पात, सभी बंधक रिहा

केन्या में नैरोबी स्थित एक शॉपिंग मॉल में इस्लामी बंदूकधारियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ा लिया गया है और मॉल परिसर का अधिकांश हिस्सा अब सुरक्षित है.

Advertisement
X
केन्या की राजधानी नैरोबी में स्थित वेस्ट गेट मॉल
केन्या की राजधानी नैरोबी में स्थित वेस्ट गेट मॉल

केन्या के सुरक्षा बलों ने नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल को अपने ‘नियंत्रण’ में ले लिया है. केन्या के गृह मंत्रालय ने यह घोषणा की. ऐसा माना जा रहा है कि मॉल में इस्लामी बंदूकधारियों द्वारा बंधक बनाये गए सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है. सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमलावरों ने मॉल में तीन दिन तक लोगों को बंधक बनाये रखने के दौरान कम से कम 62 दुकानदारों और कर्मचारियों की हत्या कर दी.

Advertisement

हमलावरों के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान समाप्त होने की घोषणा जल्द ही की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि इमारत की तलाशी ले रहे सुरक्षा बलों को कहीं भी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे विशेष बल इमारत के भीतर कमरों की तलाशी ले रहे हैं. हमारा मानना है कि प्रत्येक बंधक को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन हम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते.’ उन्होंने कहा, ‘विशेष बल इसे सफाई कहते हैं. वर्तमान समय में उन्हें किसी तरह के प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है लेकिन हम इस संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं कि कुछ हमलावर किसी कमरे या कोने में छुपे बैठे हों.’

मोदी ने पीड़ितों की मदद करने का किया अनुरोध
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अनुरोध किया है कि वह नैरोबी में आतंकवादी हमले के भारतीय पीड़ितों के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें. इस हमले में अब तक 69 लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में मोदी ने कहा, ‘मैं जोर देकर अनुरोध करता हूं कि केंद्र सरकार को अपने सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल आतंकवादी हमले के पीड़ित भारतीयों और गुजराती लोगों के परिवारों को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करने के लिए करना चाहिए.’

गुजरात में मिली रिपोर्ट के अनुसार नैरोबी मॉल पर हमले में गुजरात मूल के कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.

मोदी ने अपने पत्र में कहा, ‘मैं आपका ध्यान उस उस तथ्य की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं कि केन्या में बड़ी संख्या में भारतीय और ज्यादातर गुजराती बसे हुए हैं.’ बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने सोमवार को केन्या में भारत के उच्‍चायुक्‍त से बातचीत की थी और उनसे इस हमले के पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध किया था.

नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल में मंगलवार को भारी गोलीबारी और विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं. उधर केन्याई सैनिक अलकायदा आतंकवादियों के इस हमले में दो भारतीयों समेत कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई है. उधर रेडक्रॉस ने कहा है कि अब भी कम से कम 63 लोग लापता हैं.

Advertisement
Advertisement