पाकिस्तान में औरतों की आजादी पर काफी बंदिशें हैं और उनके तौर-तरीकों पर कड़ी नजर रखी जाती है और इसलिए वहां हॉनर किलिंग एक आम बात है.
अब वहां के सिंध प्रांत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वहां के सक्कर जिले के बदानी शहर में ब्याही गई एक लड़की को उसके ससुराल वालों ने कारी घोषित कर दिया. कारी का अर्थ होता है जिसने अपना मुंह काला करवा लिया हो या घरवालों का अपमान करवाया हो. नतीजन उस पर शिकारी कुत्ते छोड़ दिए गए. बुरी तरह से जख्मी लड़की ने अपने मां-बाप को यह खौफनाक दास्तान सुनाई. यह खबर पाकिस्तानी वेबसाइट ट्रिब्यूनडॉटकॉम ने दी है.
मामला कुछ यूं है. कश्मोर में रहने वाली रशीदा नाम की एक लड़की की शादी बदानी के गुलाम नबी से हुई. रशीदा के पिता उमैर अली ने बताया कि गुलाम नबी अपनी पत्नी पर बहुत अत्याचार करता था. ईद के दिन तो हद हो गई. उस दिन रशीदा से मिलने उसके सगे चाचा घर आए. रशीदा ने उस समय अपने चाचा से हाथ मिलाया जो सिंध के गांवों की परंपरा है. गुलाम नबी ने इसका बुरा माना और सीधे उसे कारी घोषित कर दिया. यानी उसने ऐसा करके अपना मुंह काला करवा लिया. इतना ही नहीं उसने गांव के बुजर्गों के सामने मामला बनाकर पेश कर दिया.
गांव के बुजुर्गों ने उसकी इस हरकत को गंभीर अपराध बताया. उन्होंने आदेश दिया कि रशीदा को घर से निकाल दिया जाए और उसके पीछे शिकारी कुत्ते छोड़ दिए जाएं. रशीदा के पिता ने बताया कि उसके बाद उसे पति के घर से निकालकर उसके पीछे शिकारी कुत्ते छोड़ दिए गए. वह उनसे बचने को भागी फिर भी कुत्तों ने उसे बुरी तरह काटा. किसी तरह वह जख्मी हालत में अपने पिता के घर पहुंची. उसके पिता ने पहले तो उसका इलाज करवाया और फिर पुलिस के पास गए लेकिन उन्होंने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया.
रशीदा के पिता के पास कोई चारा नहीं था क्योंकि रशीदा के ससुराल वाले उन्हें धमकियां दे रहे थे. वह अपने परिवार को वहां से लेकर दूसरी जगह चले गए.