scorecardresearch
 

अजन्‍मे शिशु को तड़पाकर मारने वाला 'हैवान' डॉक्‍टर

डगलस कॉर्पेन नाम का डॉक्‍टर ज्‍यादा पैसों की लालच में आकर गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करता था. इतना ही नहीं, डॉक्‍टर हर बार गर्भपात को इतने क्रूर व भयानक तरीके से अंजाम देता था कि किसी भी सामान्‍य इंसान की रूह कांप उठे.

Advertisement
X

दुनिया में कई शख्सियतें कुछ ऐसा बड़ा काम कर गुजरती हैं, जिसे कई पीढि़यां याद रखती हैं. ऐसे लोगों के काम दूसरों के लिए आदर्श साबित होते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसा घृणित काम करने में जिंदगी गुजार देते हैं, जिसे जानकर इंसानियत बुरी तरह शर्मसार हो जाए.

Advertisement

बहरहाल, ताजा मामला अमेरिका के टेक्‍सास सिटी का है, जहां एक डॉक्‍टर ने अपने पेशे और मानवता, दोनों को बुरी तरह शर्मसार किया है. डगलस कॉर्पेन नाम का डॉक्‍टर ज्‍यादा पैसों के लालच में आकर गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करता था. इतना ही नहीं, डॉक्‍टर हर बार गर्भपात को इतने क्रूर व भयानक तरीके से अंजाम देता था कि किसी भी सामान्‍य इंसान की रूह कांप उठे.

रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्‍टर डगलस कॉर्पेन कई बार तो गर्भ से बच्‍चों को जिंदा निकालकर उसकी गर्दन मरोड़ देता था. भ्रूण-हत्‍या के लिए कई बार वह मेडिकल टूल्‍स को भ्रूण में ही घोंप देता था. इस डॉक्‍टर की हैवानियत का खुलासा एक स्टिंग के जरिए हुआ है. डॉक्‍टर के पूर्व कर्मचारियों ने भी उसकी पोल खोलने में मदद की.

डॉक्‍टर कॉर्पेन के क्लिनिक में गर्भपात करवाने की कीमत चार से पांच हजार डॉलर के बीच बैठती थी. इस डॉक्‍टर का रिकॉर्ड पहले से ही बहुत खराब है. साल 2004 में उसे इसी तरह के मामलों में सजा भी हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement