स्विमिंग पूल तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन अमेरिका के ह्यूस्टन में बना स्विमिंग पूल दूसरों के मुकाबले काफी अलग है. मार्केट स्क्वायर टॉवर ने फेसबुक पर एक वीडियो डाला है, ये 31 सेकेंड का वीडियो आपको रोमांचित कर देगा. 40वें मंजिल पर एक स्विमिंग पूल बनाया गया है, जो 'स्काई पूल' के नाम से मशहूर है.
इस पूल को बिल्डिंग के किनारे से 10 फुट बाहर की ओर बनाया गया है. जिसके कारण रोड पर चल रही गाड़ियों को भी देखा जा सकता है. स्विमिंग पूल के निचले भाग को 8 इंच मोटे शैटरप्रूफ प्लेक्सी ग्लास के इस्तेमालस से बनाया गया है. वीडियो में एक शख्स पूल में बेखौफ घुमता नजर आ रहा है.
वहीं कमजोर दिल वाले लोगों को देखते हुए, बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक इनडोर स्विमिंग पूल बनाया गया है. जिसमें वो लोग स्विमिंग पूल का आनंद उठा सकते हैं, जिन्हें उचांई से डर लगता है. ह्यूस्टन की बात करें तो वो अपनी बड़ी-बड़ी इमारतों और यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.