बेल्जियम एम्नेस्टी इंटरनेशनल अत्याचार के विरोध में एक विज्ञापन अभियान चला रहा है. 'Stop Torture' के इस विज्ञापन में तीन प्रतिष्ठित लोगों के चहरे को बुरी तरह से बिगाड़ा गया है, जिसे देखकर लगता है जैसे किसी ने इन्हें जमकर पीटा है. याहू फ्रांस की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दलाई लामा, इग्गी पॉप और कार्ल लैजरफील्ड के चेहरों को लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बुरी तरह से बिगाड़ा गया है.
इस अभियान का उद्देश्य अत्याचार के विरोध में लोगों को जागरुक करना है. इसका स्लोगन भी बनाया गया है. स्लोगन है, 'अगर आप एक आदमी को यातना देते हैं, तो वह आपको सबकुछ बता देगा.'
दलाई लामा की तस्वीर में उनका चेहरा सूजा हुआ है, उनके होंठ कटे हुए हैं और उनके चश्मे टूटे हुए हैं. उसके नीचे कैप्शन है, '50 साल की उम्र में जिस आदमी के पास रोलेक्स नहीं है, तो उसका जीवन व्यर्थ है.' अमेरिकन रॉकस्टार इग्गी पॉप के चेहरे पर भी चोट के निशान हैं.
इसी तरह का संदेश जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लैजरुफील्ड की तस्वीर पर भी लिखा है.