scorecardresearch
 

अमेरिका के ह्यूस्टन में गूंजेगा मोदी-मोदी, 'हाउडी' होगी बड़ी उपलब्धि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह 27 सितंबर को अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी यहां पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ह्यूस्टन में मेगा कार्यक्रम हाउडी मोदी में लोगों को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo- India Today)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo- India Today)

Advertisement

  • अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
  • 50,000 से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
  • 'हाउडी' शब्द को 'आप कैसे हैं?' के लिए इस्तेमाल किया जाता है
  • यह अमेरिका में किसी भी भारतीय पीएम के लिए अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा

अमेरिका में 'हाउडी मोदी' ('Howdy Modi') सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अगले माह ह्यूस्टन में इस कार्यक्रम का संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. आयोजक के अनुसार, इस कम्यूनिटी कार्यक्रम के लिए 50,000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

'हाउडी' को संक्षिप्त रूप से 'आप कैसे हैं?' के लिए बोला जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम में आमतौर पर इस शब्द का इस्तेमाल दोस्ताना अभिवादन के लिए किया जाता है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह 27 सितंबर को अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी यहां पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ह्यूस्टन में मेगा कार्यक्रम 'हाउडी, मोदी' का संबोधन करेंगे. इस मेगा सामूहिक सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को सुनने के लिए 50,000 से अधिक समर्थक पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं.

Advertisement

ये मेगा कार्यक्रम ह्यूस्टन के एनआरजी (NRG) स्टेडियम में होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन गैर-लाभकारी संस्था टेक्सास इंडिया फोरम (TIF) ने किया है.

यह अमेरिका में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. अमेरिका में पॉप फ्रेंसिस के बाद किसी भी विदेशी नेता को सुनने के लिए यह अब तक की सबसे ज्यादा लाइव ऑडियंस होगी.

इस नि:शुल्क कार्यक्रम के लिए अभी भी लोग पंजीकरण कर सकते हैं. हालांकि, अब रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा. वहीं, यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका 29 अगस्त तक खुला रहेगा.

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय समेत राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं को संबोधित करेंगे. ह्यूस्टन अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा शहर है, जहां 1,30,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों की जनसंख्या है.

सम्मेलन का टैगलाइन 'साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य' है, जो भारतीय-अमेरिकियों के योगदान को हाइलाइट करेगा. जिन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. अमेरिकी सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा कि मैं हजारों भारतीय-अमेरिकियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करता हूं.

बता दें कि ह्यूस्टन दुनिया की ऊर्जा राजधानी है. प्रधानमंत्री के लिए एनर्जी सिक्योरिटी प्राथमिकता है. सीनेट इंडिया के सह-अध्यक्ष कॉकस ने कहा कि भारत, अमेरिका का महत्वपूर्ण सुरक्षा और आर्थिक भागीदार है. उन्होंने कहा कि टेक्सास दोनों देशों के बीच रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए तत्पर है.

Advertisement

यह कार्यक्रम 1,000 से ज्यादा लोगों की भागीदारी के साथ मजबूत सामुदायिक हिस्सेदारी को दर्शाता है. साथ ही इस कार्यक्रम में 650 पार्टनर संगठन है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत और ह्यूस्टन के बीच बढ़ते व्यापार पर भी प्रकाश डालेगा.

2019 में भारत ब्राजील, चीन और मेक्सिको के बाद ह्यूस्टन का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. 2009 से 2018 तक, ह्यूस्टन और भारत के बीच औसत व्यापार 4.8 USD रहा.

इस कार्यक्रम के जरिये भारतीय दर्शकों को अमेरिका-भारत को लेकर पीएम मोदी के दृष्टिकोण को सुनने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम को ऑनलाइन लाइव और टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा, जिसके माध्यम से 1 बिलियन लोग जुड़ेंगे.

इस सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें ह्यूस्टन और टेक्सास के कलाकार शामिल होंगे. हालांकि, इस सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत के किसी भी कलाकार को पेश नहीं किया जाएगा.

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी का अमेरिका में यह तीसरा प्रमुख भाषण होगा. 2014 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2016 में सिलिकॉन वैली में पीएम मोदी के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दोनों ही कार्यक्रमों में 20,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था.

Advertisement
Advertisement