अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी समारोह का रंगारंग आगाज हो गया है. इस समारोह में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे हैं, जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मंच साझा करेंगे.
वहीं, एनआरजी स्टेडियम पर पहले मोदी-मोदी और वंदे मातरम् के नारे लगे. फिर समारोह स्थल जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा. एनआरजी स्टेडियम में लोगों को जय श्रीराम के नारे लगाते और राम मंदिर का जिक्र करते देखा गया. स्टेडियम में लोग नारे लगा रहे थे- 'एक ही नारा एक ही नाम...जय श्रीराम...जय श्रीराम. राम लला हम आएंगे...मंदिर वहीं बनाएंगे.'
इसके अलावा हाउडी मोदी समारोह में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के पहुंचने से पहले ढोल-नगाड़े बजते दिखे और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई. हाउडी मोदी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पहुंचे भारतीय समुदाय के लोग पारंपरिक परिधान में नजर आए. समारोह स्थल पर जश्न और उत्साह का ऐसा माहौल था कि वहां पहुंचने वाला हर शख्स नाच रहा था और मोदी-मोदी के नारे लगा रहा था.
इसके बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनआरडी स्टेडियम के मंच पर पहुंचे, तो लोगों का जुनून और उत्साह बढ़ गया. लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. वहीं, पीएम मोदी के एनआरजी स्टेडियम पर पहुंचने पर ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने उनका स्वागत किया.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो अपने दोस्त मोदी के साथ होने के लिए ह्यूस्टन में मौजूद रहेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'अपने दोस्त के साथ ह्यूस्टन में मौजूद रहूंगा. टेक्सास में एक शानदार दिन होगा.' इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'निश्चित रूप से यह शानदार दिन होगा. डोनाल्ड ट्रंप से जल्द मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'