scorecardresearch
 

लंदन: 24 मंजिला इमारत में भीषण आग, 120 फ्लैट खाक, अब तक 6 की मौत

बताया जा रहा है कि यह एक रिहायशी इमारत है. सुबह बुधवार को अचानक आग लगने से लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला.

Advertisement
X
लंदन के अपार्टमेंट में भीषण आग
लंदन के अपार्टमेंट में भीषण आग

Advertisement

लंदन के 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर में बुधवार तड़के आग लग गई. घटनास्थल पर 40 दमकल गाड़ियां और 200 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आग में झुलसने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. ये संख्या और बढ़ने की भी आशंका है. इसके अलावा ग्रेनफेल टावर अपार्ममेंट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

सुरक्षाकर्मियों ने इमारत के आसपास के रास्तों को सील कर दिया. आग इतनी भयावह है कि लोग इमारत के ढहने की आशंका जता रहे हैं. आग में झुलसने से जख्मी हुए 50 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, दमकलकर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. बुधवार तड़के जब आग लगी, तब चीख-पुकार की आवाज आ रही थी, लेकिन अब बंद हो गई हैं. माना जा रहा है कि उसमें फंसे लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ बेहोश हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह एक रिहायशी इमारत है  और दूसरी मंजिल के फ्लैट से आग भड़की है. बुधवार सुबह अचानक आग लगने से लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. इमारत से आग की लपटे उठ रही हैं. इमारत में करीब 120 फ्लैट हैं यानी इसमें करीब 120 परिवार रहते हैं.

आग में झुलसे करीब 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कई लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. लंदन फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट कमिश्नर डैन डैली ने बताया कि राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर एंबुलेंस भी भेजे गए हैं. आग की लपटे इमारत के 100 मीटर दायरे तक फैली हुई हैं. 

 #NorthKensington tower block fire declared major incident, crews working hard at scene ©@Natalie_Oxford For updates:https://t.co/Gy6gUYc4ML pic.twitter.com/079acRjt7W

 

 अभी तक आग लगने की वजह भी साफ नहीं हो पाई है. ग्रेनफेल टावर पश्चिमी लंदन के नोट्टिंग हिल के नजदीक लातिमेर रोड पर स्थित है. आग बुझाने के लिए 40 दमकल गाड़ियों और 200 दमकलकर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा घटनास्थल पर कई एंबुलेंस भी पहुंच चुकी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इमारत में फंसे लोग मदद के लिए चीख-चिल्ला रहे हैं, जबकि कुछ लोग किसी तरह इमारत से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. लंदन के मेयर सादिक खान ने बताया कि इमारत में भीषण आग लगी है.

 

Advertisement
Advertisement