कैंसर से जूझ रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज बस अब कुछ महीनों के मेहमान हैं. वेनेजुएला के एक चिकित्सक ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अमेरिका में बसे जोस राफेल मरक्विना को शावेज के स्वास्थ्य के विषय में सटीक भविष्यवाणी करने के लिए जाना जाता है. जोस ने आरसीएन रेडियो से कहा, 'शावेज इस दुनिया में दो से तीन महीने के मेहमान हैं.'
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार जोस ने राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के विषय में पुख्ता सूचना रखने का दावा करते हुए कहा, 'शावेज की बीमारी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.'
शावेज ने शनिवार को राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर अपने संबोधन में कहा था कि वह कैंसर के ऑपरेशन के लिए क्यूबा जा रहे हैं और उपराष्ट्रपति एवं विदेशमंत्री निकोलस माडुरो को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया.
वेनेजुएला पर 13 सालों से शासन कर रहे शावेज कैंसर से छुटकारा पाने के लिए पिछले एक साल के दौरान क्यूबा में तीन बार ऑपरेशन एवं चार बार कीमोथिरेपी के सत्र से गुजर चुके हैं.