इराक में आत्मघाती टैंक विस्फोट में सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार यह हमला सलाहुद्दीन प्रांत में सेना के नाके पर विस्फोटक से लदे टैंकर से किया गया.
सूत्र ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने नाके को उस वक्त निशाना बनाया जब वहां से पुलिस के वाहनों का काफिला गुजर रहा था.