दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों इस्लामी एकत्रित हुए. ओसामा की गुरुवार को दूसरी बरसी थी. अमेरिकी कमांडो ने इसी दिन एक कार्रवाई में ओसामा को मारा गिराया था.
मौलवी इस्मतुल्ला के नेतृत्व वाले जमीयत उलेमा ए इस्लाम के तालिबान समर्थक धड़े द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करीब साढ़े चार सौ लोग शामिल हुए. इस दौरान इस्लामी जेहाद और मुल्ला उमर के समर्थन में नारे लगाये गए. इस दौरान कई के हाथों में ओसामा के चित्र थे.
अलकायदा संस्थापक और अमेरिका पर 11 सितम्बर आतंकवादी हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता ओसामा दो मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद के एक परिसर में अमेरिकी नेवी सील की एक कार्रवाई में मारा गया गया था.