scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में समुद्री तट पर फंसी सैकड़ों व्हेल, वॉलंटियर्स कर रहे बचाने की कोशिश

ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल एबीसी ने डीबीसीए प्रवक्ता के हवाले से बताया कि दोपहर तक 26 जीवों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉलंटियर्स 140 से अधिक व्हेलों को जीवित रखने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement
X
फोटो : Reuters
फोटो : Reuters

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट पर 160 से अधिक व्हेल मछलियां फंस गईं. स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पार्क एंड वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी DBCA ने कहा कि पर्थ से लगभग 250 किमी दक्षिण में डनसबोरो के पास बड़ी संख्या में व्हेल मछलियां उथले पानी में फंस गई हैं. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल एबीसी ने डीबीसीए प्रवक्ता के हवाले से बताया कि दोपहर तक 26 जीवों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉलंटियर्स 140 से अधिक व्हेलों को जीवित रखने की कोशिश कर रहे हैं. 

'विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ही व्हेलों के पास जाएं'

इस बीच आपातकालीन सेवाओं ने लगभग 20 व्हेलों के एक अन्य समूह को भी किनारे पर फंसने से बचाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया. तट से थोड़ा आगे गहरे पानी में लगभग 110 व्हेलों का एक और झुंड भी पाया गया.

एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट और स्थानीय निवासी व्हेलों को जीवित रखने के लिए उन पर पानी डालने के लिए समुद्र तट पर पहुंच रहे हैं. हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे सिर्फ विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ही व्हेलों के पास जाएं. 

Advertisement

'व्हेलों की मौत भयानक है'

अथॉरिटी ने बयान में कहा, 'हम जानते हैं कि लोग मदद करना चाहते हैं लेकिन हमने लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया डीबीसीए कर्मचारियों के निर्देश के बिना जानवरों को रेस्क्यू करने का प्रयास न करें क्योंकि इससे जीवों को और अधिक चोट लग सकती है और बचाव कार्यों में बाधा आ सकती है.'

घटनास्थल पर मौजूद समुद्री विशेषज्ञ इयान विसे ने रेडियो एबीसी पर्थ को बताया कि कई व्हेलें पहले ही मर चुकी हैं. बाकी छटपटा रही हैं और कुछ घंटों में उनकी भी मौत हो सकती है. यह भयानक है.

Live TV

Advertisement
Advertisement