scorecardresearch
 

US: कैलिफोर्निया में तूफान से तबाही, 19 लोगों की मौत, बाढ़ और बिजली कटौती से बढ़ी मुश्किल

अमेरिका के कैलिफोर्निया में तूफान ने तबाही मचा दी है. बाढ़ के चलते यहां कई घर तबाह हो गए हैं. प्राकृतिक आपदा में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. नेशनल वेदर सर्विस ने भविष्यवाणी की है कि आगामी दिनों में दो और तूफान कैलिफोर्निया और प्रशांत नॉर्थवेस्ट में भारी तबाही मचा सकते हैं.

Advertisement
X
कैलिफोर्निया में तूफान ने तबाही मचा दी है
कैलिफोर्निया में तूफान ने तबाही मचा दी है

अमेरिका के कैलिफोर्निया में तूफान ने तबाही मचा दी है. बाढ़ के चलते यहां कई घर तबाह हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग बेघर हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक नेशनल वेदर सर्विस ने भविष्यवाणी की है कि आगामी दिनों में दो और तूफान कैलिफोर्निया और प्रशांत नॉर्थवेस्ट में भारी तबाही मचा सकते हैं. सालिनास नदी पर वाटर लेवल खतरनाक स्तर तक बढ़ गया. इसके बाद अधिकारियों ने करीब 24,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए इंतजाम किए.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक कैलिफोर्निया में बाढ़ आने के बाद पिछले सप्ताह 220,000 से अधिक घरों और व्यवसायों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है. खराब मौसम की वजह से  बाढ़ और चट्टानों के खिसकने की समस्या खड़ी हो गई है. इसके चलते यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. खेतों में पानी भर गया है, सड़कें जलमग्न हो गई हैं. राज्य के पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा है. इसके चलते हजारों कैलिफ़ोर्नियावासियों के घरों की बिजली गुल हो गई है.

Advertisement

कार्मेल और पेबल बीच जैसे उत्तरी कैलिफ़ोर्निया के शहरों में प्रमुख पर्यटक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही कहा जा रहा है कि अगर आगे भी मौसम खराब रहा तो सलिनास नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा, इसके चलते भीषण बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कैलिफोर्निया के गवर्नर ऑफ़ इमरजेंसी सर्विसेज के निदेशक नैन्सी वार्ड ने कहा कि ये तूफान हमारे राज्य के आधुनिक इतिहास में सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से है.

वहीं कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी काउंटी के हिस्से में किसानों ने अपने खेतों की सुरक्षा के लिए बाढ़ लगाई, लेकिन ये भी बेअसर बताई जा रही है, जबकि स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि उनके घर के आसपास सैंडबैग बिछाए जाएं.
 

ये भी देखें 

 

Advertisement
Advertisement