scorecardresearch
 

अलगाववादी नेता गिलानी ने पाक PM को भेजी 'सीक्रेट चिट्ठी', नवाज शरीफ ने टाली गिलगित यात्रा

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक सीक्रेट खत भेजा है, जिसकी पुष्टि पाकिस्तान से प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी कर दी है.

Advertisement
X
सैयद अली शाह गिलानी
सैयद अली शाह गिलानी

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक सीक्रेट खत भेजा है, जिसकी पुष्टि पाकिस्तान से प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी कर दी है.

Advertisement

चिट्ठी के चक्कर में शरीफ ने टाली यात्रा
इस चिट्ठी की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया सकता है कि नवाज शरीफ ने गुरुवार को होने वाली अपनी गिलगित यात्रा तक को टाल दिया. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, शरीफ अपने भरोसेमंद लोगों के साथ गिलानी की चिट्ठी पर चर्चा करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने यह दौरा टाल दिया. हालांकि उनके सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया कि शरीफ का दौरा खराब मौसम की वजह से टाला गया.

पाक उच्चायुक्त के जरिए भ‍िजवाया पत्र
सूत्रों के मुताबिक, गिलानी ने यह पत्र भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के जरि‍ए भिजवाया है. पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस पत्र को लेकर हुर्रियत और गिलानी के तीन विश्वासपात्र लोग पिछले बासित से मिले थे और मुलाकात के दौरान ही उन्होंने यह पत्र उन्हें सौंपा था.

Advertisement

हुर्रियत ने की पत्र भेजने की पुष्टि
बताया जा रहा है कि इस पत्र में गिलानी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भारत के साथ बातचीत दोबारा शुरू करने को लेकर कोई रास्ता तलाशने की अपील की है. हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता अयाज अकबर ने इस बात को स्वीकार किया है कि बासित के माध्यम से गिलानी का एक पत्र नवाज शरीफ को भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement