scorecardresearch
 

बेडरूम में सो रहे थे पति-पत्नी, अचानक बिस्तर पर चढ़ आया विशालकाय सांप, फिर...

पति ने कहा कि मैंने बिस्तर को उठाकर बेड के नीचे फेंक दिया था. सांप जमीन पर गिरा. पहले लगा रस्सी है, लेकिन जब वो रेंगने लगा तो यकीन हो गया कि वो सांप ही है. ये मंजर देखकर कि कपल के होश उड़ गए. वो बिस्तर छोड़कर भाग खड़े हुए.   

Advertisement
X
बेड पर सांप देख डर गए पति-पत्नी (सांकेतिक फोटो- Getty)
बेड पर सांप देख डर गए पति-पत्नी (सांकेतिक फोटो- Getty)

एक कपल रात में अपने बेडरूम में लेटा हुआ था. वे गहरी नींद में थे. तभी उन्हें बिस्तर पर किसी चीज के चलने का आभास हुआ. ऐसे में पति ने उठकर कमरे की लाइट जलाई. उजाला होते ही उसने बिस्तर पर ऐसा मंजर देखा कि उसके होश उड़ गए. वो बिस्तर छोड़कर भाग खड़ा हुआ. 

Advertisement

दरअसल, पति इयान रॉबर्टसन ने अपने बिस्तर पर एक विशालकाय सांप को देखा था. जिसे देखकर वो और उनकी पत्नी कैंडी दोनों सहम गए. मामला अमेरिका के वर्जीनिया का है. 
 
डेली स्टार के मुताबिक, 56 साल के इयान पत्नी कैंडी के साथ बिस्तर पर सो रहे थे. वो नाइट शिफ्ट कर घर लौटे थे. अचानक उन्हें अपने पैर पर किसी चीज के चलने का आभास हुआ. इयान को लगा कि ये उनकी पालतू बिल्ली हो सकती है. लेकिन जब उन्होंने चेक किया तो वो सांप निकला. 

इयान रॉबर्टसन और कैंडी

इयान ने कहा कि मैंने बिस्तर को उठाकर बेड के नीचे फेंक दिया था. सांप जमीन पर गिरा. पहले लगा रस्सी है, लेकिन जब वो रेंगने लगा तो यकीन हो गया कि वो एक सांप ही है.  
 
उन्होंने फौरन वन विभाग की टीम को फोन किया, जिसने कुछ ही देर में सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. टीम ने बताया कि ये सांप गैर-विषैली प्रजाति का था. हालांकि, काटने पर शरीर को नुकसान हो सकता था. 
 
वहीं, 52 वर्षीय कैंडी ने कहा कि मेरे पति बहुत शांत स्वभाव के हैं. रेस्क्यू के बाद वह फिर से वापस बिस्तर पर सोने चले गए. कैंडी और 
इयान के दो बच्चे हैं. उनका कहना है कि उनकी पालतू बिल्ली कई दिन से अजीब बर्ताव कर रही थी, लगता है कि सांप को उसने देख लिया था. 

Advertisement

60 साल की उम्र में 48 मंजिला बिल्डिंग पर बिना सहारे चढ़ गया 'स्पाइडरमैन'

Advertisement
Advertisement