नेपाल के काठमांडू में बुधवार सुबह त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए एक विमान क्रैश हादसे में 18 लोगों की जान चली गई. 19 यात्रियों को काठमांडू से पोखरा ले जा रहा सौर्य एयरलाइंस का विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद ही हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना के वीडियो भी सामने आए हैं. इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे जिसमें से एक पायलट को ही बचाया जा सका है. अब सामने आया है कि इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है.
एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान
एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिजा खतिवडा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ यात्रा कर रहे थे. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई है. बयान के अनुसार, प्रिजा भी सरकारी कर्मचारी थीं और उर्जा मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थीं. बता दें कि हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे.
एक पायलट की बची जान
इस क्रैश में 37 वर्षीय कैप्टन एम आर शाक्य की जान बच गई है और उन्हें क्रैश साइट से रेस्क्यू किया गया है. अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था जिसे साल 2003 में बनाया गया था. इस विमान को मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था. एयरलाइंस ने कहा है कि विमान पोखरा जा रहा था ताकि मरम्मत के बाद उसका टेक्निकल इंस्पेक्शन हो सके. विमान ने रनवे 2 से टेक ऑफ किया था और रनवे 20 पर ही क्रैश कर गया.
यह भी पढ़ें: पहला एक्सिडेंट 1955 में, नेपाल में लगातार हो रहे जानलेवा विमान हादसे, कॉकपिट से देखकर करते हैं पायलट फ्लाइट कंट्रोल
नेपाल में क्यों होते हैं इतने विमान हादसे?
नेपाल में विमान हादसे का ये कोई नया मामला नहीं है. इस देश में विमान हादसे की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. तमाम रिपोर्ट्स बताती हैं कि नेपाल में पहाड़ी इलाके, मौसम, नए विमान और इंफ्रास्ट्रक्चर में कमी के साथ-साथ पुराने विमानों के ही लंबे समय तक इस्तेमाल के कारण इस तरह के हादसे होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में पिछले 30 साल में करीब 28 विमान दुर्घटनाएं हुई हैं. बता दें कि इससे पहले साल 2023 की शुरुआत में ही एक विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई थी.