उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने का दावा कर दुनियाभर में हलचल मचा दी है. वैसे, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दिसंबर में ही संकेत दे दिए थे कि उन्होंने हाइड्रोजन बम बना लिया है. इससे पहले उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर विवादों में रहा है. अब हाइड्रोजन बम के परीक्षण पर अमेरिका ने सख्त ऐतराज जताया है.
हलचल इसलिए है, क्योंकि हाइड्रोजन बम दुनिया का सबसे खतरनाक और विनाशकारी बम है. हालांकि अभी तक किसी भी युद्ध में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है. जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में भी परमाणु बम गिराए गए थे, जबकि हाइड्रोजन बम इससे कई गुना ज्यादा विनाशकारी होता है.
फिजन और फ्यूज में यह अंतर
फिजन और फ्यूजन दोनों अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं. फिजन में एक परमाणु दो या ज्यादा छोटे अणुओं में बिखर जाता है. जबकि फ्यूजन तब होता है जब दो या ज्यादा अणु आपस में मिलते हैं और बड़ा व भारी परमाणु बनाते हैं.