परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान छोड़कर चले जाने देने के लिए नवाज शरीफ सरकार पर लगातार दबाव पड़ने की खबरें आ रही हैं. इस बीच पूर्व सैन्य शासक ने रविवार को कहा, 'मैं देश छोड़कर नहीं भाग रहा और सभी मामलों में अपना बचाव करूंगा.'
सत्तर वर्षीय पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सम्मेलन में समर्थकों को टेलीफोन पर संबोधित करते हुए कहा, 'मैं पाकिस्तान छोड़कर नहीं भाग रहा हूं. बल्कि मैं अदालत में सभी मामलों में अपना बचाव करूंगा.' हालांकि उन्होंने साफ किया कि उन्हें अपनी बीमार मां को देखने दुबई जाने की जरूरत है, लेकिन वह लौटेंगे. सरकार ने अबतक उन्हें विदेश यात्रा पर जाने नहीं दिया है.
उन्होंने अपने खिलाफ लगे सभी मामलों को राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद करार दिया.
मुशर्रफ ने आर्थिक कुप्रबंधन को लेकर भी सरकार की आलोचना की और कहा, 'जब साल 2008 में मैंने इस्तीफा दिया था तब देश के पास 18 अरब डालर का विदेशी मुद्रा भंडार था, जबकि अभी सिर्फ चार अरब डालर का विदेशी मुद्राभंडार है.'
उनका बयान ऐसे समय में आया है जब महज कुछ समय पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक करीबी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार मुशर्रफ को देश छोड़कर चले जाने देने के लिए दबाव में है.