अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर निशाना साधा और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एक होना चाहिए.
No nation in this Assembly can insulate itself from the threat of terrorism,or the danger of a warming planet-President Obama at #UNGA
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
ओबामा ने कहा कि आतंकवाद से हर देश पीड़ित है. उन्होंने अपील की कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट हो और तीसरा विश्वयुद्ध रोकने के लिए काम हो. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें अपने देश की रक्षा करने में कोई संकोच नहीं है. You can jail your opponents but you cannot imprison ideas-President Obama at #UNGA pic.twitter.com/MtOZ1mVwxK
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
बराक ओबामा ने यह भी कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम कितने ताकतवर हैं और हमारे पास कितनी मजबूत फौज है. अमेरिका अकेले दुनिया की समस्याओं को नहीं सुलझा सकता.'We cannot stand by when sovereignty and territorial integrity of a nation is flagrantly violated-President Obama on Russia and Ukraine #UNGA
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि आप अपने विरोधी को जेल में कैद कर सकते हैं, लेकिन विचारों को बंधक बनाकर नहीं रख सकते.