scorecardresearch
 

IAF ने नेपाल में तेज किया बचाव अभियान, कई लोग सुरक्षित भारत पहुंचे

नेपाल के काठमांडू से 546 भारतीय नागरिकों को सकुशल भारत लाने के बाद भारतीय वायुसेना के जवानों ने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए इलाकों से लोगों को, खासतौर से स्थानीय लोगों को निकालने के लिए उड़ानें भरी.

Advertisement
X
काठमांडू रवाना होता IAF का विमान
काठमांडू रवाना होता IAF का विमान

नेपाल के काठमांडू से 546 भारतीय नागरिकों को सकुशल भारत लाने के बाद भारतीय वायुसेना के जवानों ने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए इलाकों से लोगों को, खासतौर से स्थानीय लोगों को निकालने के लिए उड़ानें भरी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर ने बताया कि नेपाल की सेना के सहयोग से भारतीय वायुसेना ने 21 उड़ानों के जरिए 171 लोगों को सुरक्षित निकाला है. IAF ने MI-17-V5 और 2-MI-17 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है.

Advertisement

कर ने कहा, 'IAF ने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित जिलों- गोरखा, धाडिंग, रासुवा, सिंधुपाल चौक, कवरेपालन चौक और दोलखा- में नेपाली सेना के दिशा निर्देश में नेपाल सरकार के सहयोग के लिए हवाई सर्वेक्षण किया है.' प्रवक्ता ने कहा, 'कुछ और उड़ानें जारी हैं. हमारी योजना है कि बुरी तरह से प्रभावित घाटियों में यदि हेलीकॉप्टरों के उतरने की स्थिति नहीं बनती है तो वहां राहत सामग्री गिराई जाए. IAF के हेलीकॉप्टर सुबह से ही बिना रुके उड़ रहे हैं.'

IAF के विमानों ने रविवार सुबह तक 546 भारतीय नागरिकों को सकुशल बाहर निकाला. इसमें कई नवजात शिशु भी थे. भूकंप के ताजा झटकों की वजह से बचाव अभियान दोपहर 1.30 से 4.00 बजे के बीच रोक दिया गया. काठमांडू हवाई अड्डे को भी तभी से अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.

Advertisement

काठमांडू से दिल्ली पहुंचने वाला पहला IAF का विमान C-130 जे सुपर हरक्यूलिस था, जिसमें 55 यात्री थे और यह विमान शनिवार रात 10.45 बजे दिल्ली पहुंचा. इनमें चार नवजात शिशु भी शामिल थे. इसके बाद C-17 ग्लोबमास्टर 3 विमान आधी रात के बाद यहां पहुंचा. इसमें 101 यात्री सवार थे, जिसमें एक नवजात शिशु भी था.

रविवार के शुरुआती घंटों में IL-76 विमान काठमांडू से 152 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा. शाम लगभग 4.45 बजे अन्य C-17 ग्लोबमास्टर 3 विमान 247 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचा. हालांकि, भारतीय रक्षा बलों ने नेपाल में खोज और बचाव अभियान तेज करने का फैसला किया है.

कर ने कहा, 'रविवार को 10 विमानों को काठमांडू भेजने की योजना है, जिनमें अस्पताल और इंजीनियरिंग कार्यबल, चिकित्सा कर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के दस्तों के साथ आवश्यक उपकरण, पानी, भोजन, कंबल और तंबू भेजे जाएंगे.'

कर ने कहा कि रविवार को हेलीकॉप्टर भी भेजने की योजना है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एमआई हेलीकॉप्टर सहित छह और हेलीकॉप्टरों को पहले से तैयार रखा गया है. सबसे पहले एक हल्के MI हेलीकॉप्टर को काठमांडू के लिए रवाना किया गया, जिसके बाद पांच MI-17 हेलीकॉप्टर गोरखपुर से रवाना किए गए.

कर ने कहा, 'भारत चार और हेलीकॉप्टरों को राहत कार्यों के लिए नेपाल भेजेगा, जिनमें भारतीय वायुसेना के दो एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं.'

Advertisement

नेपाल में विनाशकारी भूकंप और कई शक्तिशाली झटकों से 2,130 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए. भूकंप से नेपाल में बड़े स्तर पर तबाही हुई है. इस भूकंप से भारत भी प्रभावित हुआ है. नेपाल में शनिवार पूर्वाह्न् 11.41 बजे 7.9 तीव्रता वाला भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र राजधानी काठमांडू से महज 75 किलोमीटर दूर लामजुंग जिले में था. भूकंप के बाद 50 से अधिक झटके (ऑफ्टर शॉक) महसूस किए गए.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement