आइसलैंड में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में भारतीय मूल के तीन ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो गई है. एसयूवी कार में मौजूद दो भाई और उनके परिवार के सदस्य रेलिंग से टकरा गए. भीषण टक्कर के बाद गाड़ी पुल से नीचे जा गिरी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो साल के एक बच्चे की भी मौत हो गई है. वहीं सात और नौ साल के दो बच्चे अभी घायल हैं.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घायल लोग एक ही परिवार के थे. जिस दौरान गाड़ी वहां Skeidararsandur से गुजर रही थी तभी पुल से नीचे गिर गई. पुलिस के अनुसार, गाड़ी जब तेज रफ्तार में थी तभी ड्राइव कर रहे व्यक्ति का बैलेंस बिगड़ गया. ये परिवार छुट्टियां मनाने के लिए आइसलैंड आया हुआ था.
हादसे में मारे गए लोग किस परिवार से थे अभी ये पता नहीं लग पाया है. स्थानीय ब्रिटिश दूतावास लगातार परिवारजनों की पहचान करने में लगे हुए हैं, ताकि शवों को उनके पास तक पहुंचाया जा सके.
हालांकि, कुछ स्थानीय रिपोर्टों का कहना है कि वहां के भारतीय दूतावास ने इनके परिवार से संपर्क किया है और जल्द से जल्द आइसलैंड पहुंचने को कहा है.
गौरतलब है कि आइसलैंड में इस समय पारा 1 से 3 डिग्री के बीच में ही है. यहां लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यातायात में काफी परेशानी आ रही है.