scorecardresearch
 

ICJ चुनाव की अगली तारीख का ऐलान जल्द, जस्टिस भंडारी भी रेस में

यूएन जनरल असेंबली के स्पोक्सपर्सन ब्रेंडन वर्मा ने कहा- 'जनरल असेंबली चुनाव को लेकर फिर से मुलाकात करेगी. मीटिंग की डेट जल्द घोषित की जाएगी. अब तक 11 राउंड चुनाव हो चुके हैं, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों ने जरूरत के हिसाब से मत हासिल नहीं किए हैं.'

Advertisement
X
आईसीजे (फाइल)
आईसीजे (फाइल)

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) चुनाव की अलगी तारीख का ऐलान जल्द होगा. बता दें, पिछले दिनों हुए आईसीजे के चुनाव में भारत के दलवीर भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच मुकाबला था, जो कि बेनतीजा रहा. अब तक 11 राउंड के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों को जरूरत के हिसाब से वोट नहीं मिल पाए. बता दें, आईसीजे में बतौर जज नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 97 वोट हासिल और सुरक्षा परिषद से 8 वोट हासिल करने होते हैं.

चुनाव को लेकर होगी मीटिंग

यूएन जनरल असेंबली के स्पोक्सपर्सन ब्रेंडन वर्मा ने कहा- 'जनरल असेंबली चुनाव को लेकर फिर से मुलाकात करेगी. मीटिंग की डेट जल्द घोषित की जाएगी. अब तक 11 राउंड चुनाव हो चुके हैं, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों ने जरूरत के हिसाब से मत हासिल नहीं किए हैं.' आईसीजे की 15 सदस्यीय पीठ के एक तिहाई सदस्य हर तीन साल में नौ वर्ष के लिए चुने जाते हैं. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में अलग अलग लेकिन एक ही समय चुनाव कराए जाते हैं.

Advertisement

आईसीजे में चुनाव के लिए मैदान में उतरे कुल छह में से चार उम्मीदवारों को महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद चुन लिया गया. इनमें फ्रांस के रॉनी अब्राहम, सोमालिया के अब्दुलकावी अहमद यूसुफ, ब्राजील के एंतोनियो अगस्ते कानकाडो त्रिनदादे और लेबनान के नवाफ सलाफ शामिल हैं.

ऐसे में जज के एक पद के लिए भंडारी और ब्रिटिश उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच मुकाबला था. यहां इस एक सीट को लेकर 11 राउंड के चुनाव हो चुके हैं, जहां भंडारी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना वोट 115 से बढ़ाकर 121 किया, जबकि ग्रीनवुड का कुल वोट 76 से घटकर सोमवार को 68 पर पहुंच गया. हालांकि इसके बावजूद संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद की बैठक आगे के लिए टाल दी गई है. बता दें, ब्रिटेन सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है. इस वजह से ग्रीनवुड को भंडारी की तुलना में ज्यादा वोट मिले हैं. 

Advertisement
Advertisement