scorecardresearch
 

गाजा में हमास के मजबूत इलाकों पर IDF का कब्जा, खान यूनिस में अगले प्लान के लिए बड़े कमांडर्स ने की मीटिंग

हमास से सीजफायर के टूटने के बाद इजरायल ने दक्षिणी गाजा में जमीनी हमले तेज कर दिए हैं. इसके बाद से लेकर अब तक खान यूनिस शहर के बीचोंबीच लड़ाकू विमानों से हमला शुरू कर दिया है. खान यूनिस पर कब्जे को लेकर IDF के बड़े कमांडर्स ने मीटिंग भी की है.

Advertisement
X

एक हफ्ते का सीजफायर खत्म होने के बाद इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं. गाजा में रात के समय इजरायल की सेना लगातार एयरस्ट्राइक कर रही है. दरअसल, एक दिसंबर को एक सप्ताह के सीजफायर के टूटने के बाद इजरायल ने दक्षिणी गाजा में जमीनी हमले तेज कर दिए हैं. इसके बाद से लेकर अब तक खान यूनिस शहर के बीचोंबीच लड़ाकू विमानों से हमला शुरू कर दिया है. खान यूनिस पर कब्जे को लेकर IDF के बड़े कमांडर्स ने मीटिंग भी की है.

Advertisement

पहले ही इजरायल हमास के नियंत्रण वीले गाजा के कई इलाकों पर कब्जा कर चुका है. हाल ही में सामने आया था कि इजरायल की सेना ने हमास की संसद और उसका पुलिस हेडक्वार्टर अपने कब्जे में ले लिया है. उत्तरी गाजा पर अपना कंट्रोल मजबूत करने के बाद अब इजरायल का पूरा फोकस धीरे-धीरे दक्षिणी गाजा की तरफ आगे बढ़ना है. 

हमास के हमले में मारे गए थे 12 इजरायली

बता दें कि इजरायल ने गाजा पर नियंत्रण करने वाले हमास को नष्ट करने की कसम खाई है. यह कसम तब खाई गई, जब हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को त्योहार का जश्न मना रहे इजरायली नागरिकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे. इस हमले को अंजाम देने के बाद हमास ने इजरायल के 240 लोगों का अपहरण कर लिया था.

Advertisement

गाजा में 18 हजार से ज्यादा की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इजरायली हमलों में करीब 18 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही करीब 49 हजार से ज्यादा लोग इन हमलों में घायल हुए हैं. इजरायल के हमलों से लगातार गाजा में बढ़ते मौत के आंकड़ों के बीच एक हफ्ते का सीजफायर भी हुआ था. इस दौरान हमास ने 100 इजरायली बंधकों को अपनी कैद से आजाद किया था, जिसके बदले में इजरायल ने एक हफ्ते तक गाजा पर कोई अटैक नहीं किया था. हालांकि, एक दिसंबर को यह सीजफायर खत्म हो गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement