scorecardresearch
 

NSG की कोशिशों से बौखलाया PAK, कहा- भारत की परमाणु ताकत बढ़ी तो देंगे जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार और पूर्व एनएसए सरताज अजीज ने शनिवार को कहा कि भारत ने अगर अपना परमाणु जखीरा बढ़ाया तो पाकिस्तान जवाब देगा.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार और पूर्व एनएसए सरताज अजीज ने शनिवार को कहा कि भारत ने अगर अपना परमाणु जखीरा बढ़ाया तो पाकिस्तान जवाब देगा. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बढ़ते रिश्तों से पाकिस्तान तब तक फिक्रमंद नहीं है जब तक अमेरिका दोनों देशों में परमाणु समानता बनाए रखता है.

अमेरिका से रिश्तों का असर पाक पर न हो
एक समाचार एजेंसी के इंटरव्यू में अजीज ने साफ कहा कि अमेरिका इस बात को समझ ले कि भारत और अमेरिका की दोस्ती के बाद भारत के परमाणु जखीरे में इजाफे होने की सूरत पाकिस्तान को पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा जोर इस बात पर है कि अमेरिका के साथ भारत की दोस्ती से भारत-पाक के बीच रणनीतिक दूरियां नहीं बढ़नी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो हमें भी इसकी प्रतिक्रिया देनी होगी. अमेरिका को भारत के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ाने से पहले रणनीतिक स्थिरता को भी ध्यान में रखना चाहिए.

Advertisement

परमाणु जखीरा नहीं बढ़ाने के लिए भारत को राजी करे US
अजीज ने कहा कि हमें सिर्फ इसी बात की फिक्र है. इसके अलावा भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर हमें कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका चाहता है कि हम सकारात्मक रुख अपनाएं तो उनसे भारत को भी इस बात के लिए राजी करना होगा कि वह अपना परमाणु जखीरा न बढ़ाए और तनाव को कम कर विवादों को हल करने की शुरुआत करे.

NSG में भारत की मजबूत दावेदारी पर आया बयान
अजीज ने कहा कि अमेरिका ने भी माना है कि पाकिस्तान की ये सभी चिंताएं जायज हैं. अमेरिका भारतीय उपमहाद्वीप में परमाणु हथियारों की होड़ नहीं चाहता. अजीज का यह बयान भारत की ओर से परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के लिए बढ़ती कोशिशों और अमेरिका का इसके लगातार समर्थन किए जाने के बाद सामने आया है.

Advertisement
Advertisement