सऊदी अरब की एक तथाकथित राजकुमारी का कहना है कि उसे शॉपिंग करने की बीमारी है और उसने पर्फ्यूम खरीदने के लिए पिछले दो महीनों में 1.4 मिलियन डॉलर्स (भारतीय रुपये में लगभग 83076000 रुपये) खर्च कर दिए.
दरअसल, सारा अल अमौदी नाम की इस महिला पर आरोप है कि वह इथोपिया की एक वेश्या है और उसने राजकुमारी बनकर लंदन के प्रॉपर्टी डेवलपर अमांडा क्लटरबग और इयान पैटोन से 14 मिलियन पाउंड्स के लग्जरी फ्लैट हड़प लिए.
डेली मेल के मुताबिक सुनवाई के दौरान यह रहस्यमयी 'राजकुमारी' कोर्ट में रो पड़ी और उसने जज को भरोसा दिलाने की कोशिश की कि वो वेश्या नहीं है, बल्कि उसके पास इतने सारे पैसे हैं कि वो हमेशा शॉपिंग करती रहती है. इस महिला की उम्र 31 से 45 साल के बीच बताई गई है.
सारा आलीशान रॉल्स रॉयस में सवार होकर लंदन कोर्ट पहुंची थी, जिसकी नंबरप्लेट पर HRH यानी कि 'हर रॉयल हाईनेस' लिखा हुआ था. उसने कोर्ट को बताया कि उसे शॉपिंग की इस कदर लत है कि उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा.
उसके मुताबिक, 'मुझे शॉपिंग करने की बीमारी है इसलिए मैं डॉक्टर के पास भी गई थी. पिछले दो महीनों में मैंने सिर्फ पर्फ्यूम खरीदने के लिए 1.4 मिलियन डॉलर खर्च कर दिए. मैं तस्वीरें भी दिखा सकती हूं.'
कोर्ट में सारा 5 इंच की हील और बुरका पहनकर पहुंची थी. जज के कहने पर उसे अपना हिजाब हटाना पड़ा, लेकिन फिर भी वह चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थी. उसने दावा किया कि उसका प्रॉपर्टी डेवलेपर इयान पैटोन के साथ अफेयर था. पैटोन की लवर और बिजनेस पार्टनर अमांडा क्लटरबग को इसकी जानकारी नहीं थी.
सारा ने बताया कि पैटोन ने उससे कुछ पैसे उधार लिए थे. यही नहीं वह सऊदी अरब से जो 5 मिलियन पांउड्स अपने साथ लाई थी उसे पैटोन ने चुरा लिया था. उसने दावा कि जो 6 फ्लैट्स उसके नाम किए गए हैं दरसअल वो पैटोन ने कर्ज और चोरी के बदले उसे दिए थे.
हालांकि पैटोन और क्लटरबग ने कहा कि सारा झूठ बोल रही. उन्होंने कहा कि सारा ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उसके पास प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए ढेर सारे पैसे हैं. यही नहीं उसने यह भी कहा था कि वो सऊदी अरब के 88 वर्षीय राजा अब्दुल्लाह की छोड़ी हुई पत्नी है.
इस पर सारा ने कोर्ट को बताया कि वह एक ईमानदार महिला है और परिवार ने उसके नाम 10 मिलियन पाउंड्स कर दिए थे. उसने बताया कि वह अपने पैसे बेड के अंदर छिपा कर रखती थी क्योंकि उसे खर्च करने की बीमारी है.
सारा के मुताबिक, 'मुझे डर लगता है क्योंकि मुझे शॉपिंग करने की लत है. मैं बहुत आसानी से एक ही झटके में 50,000 से 100,000 पाउंड्स खर्च कर सकती हूं.'
उसने बताया कि उसकी शादी 13 साल की उम्र में हो गई थी और उसकी 13 साल की एक बेटी भी है. सारा का यह भी कहना है कि पैटोन और क्लटरबग ने उसके हालात का फायदा उठाया और उसे फंसा लिया.