scorecardresearch
 

मुल्ला उमर भी मानता था हैबतुल्ला का लोहा, जानें उसके बारे में 10 खास बातें

अफगान तालिबान ने बुधवार को मुल्ला अख्तर मंसूर की मौत की घोषणा के साथ ही अपने नए चीफ की नियुक्ति भी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक अफगान तालिबान का नया नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा है और वह मंसूर के दो सहायकों में से एक है.

Advertisement
X

Advertisement

अफगान तालिबान ने बुधवार को मुल्ला अख्तर मंसूर की मौत की घोषणा के साथ ही अपने नए चीफ की नियुक्ति भी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक अफगान तालिबान का नया नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा है और वह मंसूर के दो सहायकों में से एक है. जानिए कौन है आतंकियों का नया सरगना.

1. इसका पूरा नामा मावलावी हैबतुल्‍ला अखुंदजादा है.

2. अखुंदजादा का मतलब टीचर यानी शिक्षक होता है.

3. इसकी उम्र 45 से 50 साल के आसपास है.

4. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक यह मुल्‍ला उमर से भी उम्र में बड़ा है.

5. इसने अपनी जिंदगी अफगानिस्‍तान में गुजारी है.

6. इसे ग्रुप में बेहद एक्टिव माना जाता है.

7. यह मंसूर के दो सहायकों में से एक है.

8. मिलिट्री कमांडर के बजाय ये एक धार्मिक नेता ज्‍यादा है.

Advertisement

9. तालिबान की तरफ से अधिकतर फतवा यही जारी करता है.

10. कई कामों में इसका लोहा मुल्‍ला उमर भी मानता था.

Advertisement
Advertisement