बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर आई हुई हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शेख हसीना का यह पहला भारत दौरा है. उनकी इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बांग्लादेश की पीएम के साथ कई मंत्री और उच्चस्तरीय अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी आया हुआ है. शनिवार को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
शेख हसीना के दौरे की खास बातें--
1. भारत और बांग्लादेश के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
2. पीएम मोदी ने बांग्लादेश को 4.5 अरब डॉलर के कर्ज की घोषणा की.
3. भारत बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ डॉलर का भी कर्ज देगा.
4. पिछले कुछ सालों में भारत की ओर से बांग्लादेश को मिलने वाले कर्ज की सीमा कुल आठ अरब डॉलर पहुंच
गई.
5. 52 साल बाद दोनों देशों के बीच
रेल सेवा शुरू हुई. पीएम मोदी और शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वीडियो
कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन कोलकाता से
बांग्लादेश के खुलना के बीच चलेगी. रेल ट्रेन भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को भी आपस में जोड़ेगी.
6. ढाका-कोलकाता बस सेवा शुरू हुई. हरी झंडी दिखाकर कोलकाता से ढाका को रवाना किया गया.
7. असैन्य परमाणु समझौता, रेल संपर्क और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी.
8. शेख हसीना ने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शहीद हुए सैन्यकर्मियों को
सम्मानित किया गया.
9. ममता बनर्जी के विवाद के चलते तीस्ता जल समझौते पर सहमति नहीं बनी, लेकिन मोदी ने इस समझौते
को लेकर हसीना को आश्वासन दिया.
10. यह शेख हसीना के मौजूदा कार्यकाल का पहला द्विपक्षीय भारतीय दौरा है.