पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में रविवार को रैली निकालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
'डॉन' के मुताबिक, PTI के नेताओं ने कहा कि रैली शाम पांच बजे के करीब शुरू होगी. इमरान शाम सात बजे रैली को संबोधित करेंगे.
रैली स्थल पर PTI ने बड़ा स्क्रीन लगाया है और बैठने की भी व्यवस्था की है. इससे पहले पीटीआई की लाहौर इकाई के अध्यक्ष अलीम खान ने रैली में भाग लेने वालों लोगों से कहा कि 28 सितंबर ऐतिहासिक दिन होगा, जब इमरान देश की सबसे बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इमरान खान ने इससे पहले कहा था कि 'पाकिस्तान रिजोल्यूशन' 23 मार्च, 1940 को पारित हुआ था और अब देश की जनता 'नया पाकिस्तान रिजोल्यूशन' 28 सितंबर को पारित करेगी.