scorecardresearch
 

इमरान खान को एक ड्राइवर ने जूतों में छिपाकर सप्लाई की ड्रग्स! PAK के पूर्व पीएम ने दी सफाई

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान सत्ता गंवाने के बाद 140 से ज्यादा मामलों का सामना कर रहे हैं. अब वह ड्रग्स लेने के एक मामले में घिर गए हैं. उनपर आरोप है कि उन्हें एक ड्राइवर ने जूतों में ड्रग्स छिपाकर घर पर पहुंचाई थी. इस पर उन्होंने सफाई दी है. उनका कहना है कि उन्हें वह जूते उनके एक परिचित ने भेजे थे. पुलिस ने ड्राइवर पर दबाव डालकर झूठा बयान दिलवाया है.

Advertisement
X
इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार और पुलिस पर फंसाने का लगाया आरोप (फाइल फोटो)
इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार और पुलिस पर फंसाने का लगाया आरोप (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने एक ड्राइवर को यह कबूल करने के लिए मजबूर किया कि वह उन्हें (खान को) ड्रग्स की सप्लाई करता है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार इस साल के अंत में आम चुनावों से पहले उन्हें अयोग्य घोषित करने या जेल में डालने के लिए बेहद निचले स्तर तक गिर गई है.

Advertisement

इमरान पर चल रहे हैं 140 से ज्यादा केस

नेशनल असेंबली में अविश्वास मत हारने के बाद पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बाहर होने के बाद से इमरान खान देशभर में 140 से ज्यादा मामलों का सामना कर रहे हैं. उन पर आतंकवाद, हिंसा, ईशनिंदा, भ्रष्टाचार और हत्या जैसे संगीन आरोप हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि रूस, चीन, अफगानिस्तान पर उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के फैसलों के कारण उनका निष्कासन अमेरिका के नेतृत्व वाली साजिश का हिस्सा था.

इमरान ने फोटो के साथ शेयर किया ट्वीट

इमरान खान ने 26 जुलाई को जूतों की फोटो के साथ एक ट्वीट किया था, “मेरे किसी परिचित ने मुझे जूतों का एक डिब्बा भेजा था. यह उनके ड्राइवर ने मेरे घर पहुंचाया था. दो दिन बाद पुलिस ड्राइवर के घर पहुंची, उसके गरीब परिवार को डराया, धमकाया और उसे यह कहने के लिए मजबूर किया कि वह मेरे घर पर नशीली दवाओं का एक डिब्बा देने आया था.”

Advertisement

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा- ऐसा तब होता है जब (शासक के रूप में) अपराधी किसी देश को चलाते हैं. वे न केवल अयोग्य अपराधियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त करते हैं, बल्कि वे देश को यह विश्वास दिलाने का भी प्रयास करते हैं कि हर कोई उनके जैसा अपराधी है.

ड्रग्स के बिना जेल में नहीं रह सकते इमरान

यह सब अपराधियों के इस समूह की गहरी निराशा को दर्शाता है कि वे मुझे अयोग्य ठहराने या जेल में डालने के लिए इतनी गहराई तक गिरने के लिए तैयार हैं. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने खुले तौर पर आरोप लगाया कि खान ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं और उनके बिना जेल में नहीं रह सकते. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह का आरोप है,'इमरान खान जेल जाने से डरते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वहां उन्हें ड्रग्स नहीं मिलेगा.' 

Advertisement
Advertisement