scorecardresearch
 

करगिल जैसा युद्ध शुरू कर सकता है पाक, अलर्ट रहे भारत, क्यों बोले प्रो. मुक्तदर खान?

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से हालात बिगड़े हुए हैं. देश के ताजा हालात को देखते हुए विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान की स्थिति को देखते हुए भारतीय सेना को अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तान की आर्मी घरेलू मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भारत के साथ छोटे पैमाने पर युद्ध शुरू कर सकती है.

Advertisement
X
पाकिस्तान की स्थिति पर भारत नजर बनाए हुए है (Photo- Reuters)
पाकिस्तान की स्थिति पर भारत नजर बनाए हुए है (Photo- Reuters)

पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अराजकता की स्थिति बनी हुई है. पीटीआई समर्थक देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें हुई हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई है. पाकिस्तान की स्थिति पर भारतीय सेना की भी पैनी नजर है और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. ताजा हालात को लेकर अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर मुक्तदर खान का कहना है कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की स्थिति को लेकर अधिक अलर्ट रहना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी सेना देश की अराजक स्थिति से ध्यान भटकाने और अपनी गिरती साख को बचाने के लिए भारत के साथ करगिल जैसा युद्ध शुरू कर सकती है.

Advertisement

विश्लेषक इमरान खान की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं. रविवार को ही इमरान ने एक रैली में आईएसआई के अफसरों और जनरल फैसल नसीर पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनकी जान को खतरा है और पूर्व में उन पर हुए दो हमलों के पीछे फैसल नसीर थे और आगे भी अगर कुछ होता है तो फैसल नसीर ही जिम्मेदार होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके इस आरोप पर पाकिस्तान की सेना और आर्मी चीफ बेहद नाराज हुए. सोमवार को फौज की मीडिया विंग ने एक वीडियो बयान जारी कर इमरान खान को धमकी दी कि वो सेना पर गलत इल्जाम लगा रहे हैं, और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इसके अगले ही दिन इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

सेना, सरकार और इमरान खान के बीच दुश्मनी से पाकिस्तान में उपजी अराजक स्थिति को लेकर प्रोफेसर मुक्तदर खान का कहना है कि पाकिस्तान की सेना के पास घरेलू स्थिति से लोगों का ध्यान भटकाने और उन्हें अपने पक्ष में करने का एक विकल्प यह हो सकता है कि वो भारत के साथ का करगिल जैसा कोई युद्ध शुरू कर दे. 

'हाई अलर्ट पर रहे भारत की सेना'

अपने यूट्यूब चैनल Khanversations के माध्यम से उन्होंने कहा, 'भारत की आर्मी को चाहिए कि वो हाई अलर्ट पर रहे. पाकिस्तान की सेना के पास दो विकल्प हैं, या तो वो सख्ती से प्रदर्शनों को दबाए और  सत्ता अपने हाथ में ले ले. दूसरा विकल्प ये है और ऐसा हो सकता है कि अगर वो भारत के साथ छोटा-मोटा युद्ध शुरू कर दें...जैसा करगिल हुआ था तो सारे पाकिस्तानी सेना के साथ हो जाएंगे. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को लेकर भारत की सेना को अधिक अलर्ट हो जाना चाहिए.'

समाचार एजेंसी एएनआई ने भारत के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा भी है कि भारत की सेना पाकिस्तान की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.  सूत्रों ने बताया, 'हमारी सेना पाकिस्तान के हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है. एलओसी और अतंरराष्ट्रीय सीमा पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.'

Advertisement

वही, प्रो. खान का कहना है भारत को चाहिए कि वो पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दे कि अगर पाकिस्तान युद्ध शुरू करता है तो उसे बड़ी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि भारत की सरकार या उसकी सेना पाकिस्तान को एक संदेश भेजे कि अगर उन्होंने घरेलू मामलों से ध्यान भटकाने के लिए सीमा पर कोई सैन्य अभियान शुरू किया तो यह कोई छोटा युद्ध नहीं होगा बल्कि पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'

क्या पाकिस्तान पर चढ़ाई कर सकता है भारत?

पाकिस्तान की घरेलू स्थिति को लेकर कई लोग यह भी कह रहे हैं कि यह भारत के लिए बिल्कुल सही मौका है कि वो पाकिस्तान पर चढ़ाई कर पीओके को भारत में मिला ले. 

इस बात को लेकर प्रो. खान ने कहा, 'भारत ने अपने क्षेत्र का विस्तार करने के लिए कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया. यह बिल्कुल भी भारत की संस्कृति नहीं है. कई लोग हैं जो कह रहे हैं कि पीओके ले लेंगे. लेकिन भारत के संजीदा लोग ऐसा नहीं चाहते. अगर हम पीओके पर कब्जा कर भी लेते हैं तो क्या वहां के लोगों को भगाकर खाली जमीन लेंगे. जिन पाकिस्तानियां का इतना बुरा हाल हो रखा है, उन्हें हम अपने बॉर्डर के अंदर क्यों लाएं.'

Advertisement

'पाकिस्तान के चार टुकड़े हो सकते हैं'

पाकिस्तान राजनीतिक संकट के साथ-साथ भयंकर आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है. बेलआउट पैकेज को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से किसी तरह की सहमति नहीं बन पा रही है और देश चीन, सऊदी जैसे मित्र देशों से मिले कर्ज के भरोसे चल रहा है.

पाकिस्तान के लोग बढ़ती महंगाई से काफी परेशान हैं. लोग सब्सिडी में मिलने वाले आटे के लिए मरने-मारने पर उतारू हैं. देश के हालात को लेकर पाकिस्तान के लोगों में भी काफी गुस्सा है और इस स्थिति के लिए वो सरकार के साथ-साथ पाकिस्तान की सत्ता पर प्रभाव रखने वाली सेना को भी जिम्मेदार मानते हैं.

प्रो. खान का कहना है कि पाकिस्तान की सड़कों पर जो लोग इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उतरे हैं, उनमें सभी उनके समर्थक नहीं हैं बल्कि कुछ लोग वो भी हैं जो देश के बदतर हालात से परेशान हैं.

मुक्तदर खान ने कहा कि पाकिस्तान के ताजा हालात को देखकर यह लगने लगा है कि उसके चार टुकड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा, 'भारत के कई लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के चार टुकड़े हो जाएंगे. कहते हैं कि ये भारत से कश्मीर क्या लेगा...इनके खुद बलूचिस्तान अलग, पंजाब अलग, सिंध अलग हो जाएगा. यह धारणा है कि पाकिस्तान टूट जाएगा और अब यह नजर भी आ रहा है.' 

Advertisement

Advertisement
Advertisement