scorecardresearch
 

अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त राष्ट्र... इमरान खान की गिरफ्तारी पर किसने क्या कहा?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उन्हें मंगलवार को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपने बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए जा रहे थे. वह एक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे. 

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर दुनियाभर में आलोचनाएं हो रही हैं. एक ओर अमेरिका और ब्रिटेन ने पाकिस्तान के ताजा घटनाक्रमों पर चिंता जताई है. तो दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement

अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर पाकिस्तान में कानून का पालन करने का आह्वान किया है.  अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वॉशिंगटन में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पाकिस्तान में जो कुछ भी हो, वह कानून और संविधान के अनुरूप होना चाहिए.

ब्लिंकन ने कहा कि हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पाकिस्तान में जो कुछ भी हो, वह कानून के अनुरूप हो. उन्होंने लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करने का भी आह्वाव किया. 

ब्रिटेन के विदेश मंत्री क्लेवर्ली ने कहा कि ब्रिटेन का पाकिस्तान के साथ करीबी संबंध रहा है. हम पाकिस्तान में शांतिपूर्ण लोकतंत्र चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वहां अराजकता नहीं बल्कि कानून के अधीन काम हों. 

Advertisement

पाकिस्तान में सभी के साथ हो बराबरी का व्यवहार

इमरान खान की गिरफ्तारी की आलोचना करने से संयुक्त राष्ट्र भी पीछे नहीं हटा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के डिप्टी प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पाकिस्तान में सभी राजनीतिक शख्सियतों के साथ समानता से व्यवाहर किया जाए. 

उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए हैं. हम इस प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इन चिंताओं का समाधान निकाला जाएगा. दरअसल हक से इमरान खान की गिरफ्तारी और उसके बाद पाकिस्तान में हुई हिंसा को लेकर सवाल पूछा गया था. 

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उन्हें मंगलवार को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए जा रहे थे.  वह एक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे. 

इस गिरफ्तारी के दौरान इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमेट्रिक रूम में बैठे हुए थे. पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए बताया गया था कि वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट में बाहर बुरी तरह से घायल हुए हैं. इमरान खान के वकील बैरिस्टर अली गोहर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेंजर्स ने गिरफ्तारी के वक्त इमरान खान को टॉर्चर किया. उन्होंने दावा किया, 'इमरान खान के सिर में चोट लगी और उनका पैर जख्मी हो गया है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement