पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की लॉबी में गुरुवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन और विपक्षी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के दो सांसदों के बीच तीखी झड़प हो गई. दरअसल, सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता ने असेंबली में कार्यवाही के दौरान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को 'गद्दार' कहा था, जिससे उनकी पार्टी के सांसद भड़क गए.
'द डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, असेंबली में पीएमएल-एन के सदस्य मियां जावेद लतीफ ने इमरान को घरेलू टी-20 लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) में विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ दिए बयान के लिए 'गद्दार' बताया था. इमरान ने इन खिलाड़ियों के लिए 'फटीचर' शब्द का इस्तेमाल किया था.
तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद मुराद सईद और पीएमएल-एन के लतीफ जब संसद से बाहर निकल रहे थे, तो दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए. हालांकि दोनों पार्टियों के दूसरे सांसदों ने उन्हें तत्काल अलग किया. इससे पहले सदन में भी इस मुद्दे पर भी दोनों पार्टियों के सदस्यों के बीच तीखी तकरार हुई थी.
सईद ने बाद में कहा कि जब उन्होंने इमरान पर टिप्पणी का विरोध किया, तो सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य कहने लगे कि वह तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख को 'गद्दार' बता रहे हैं, सईद को नहीं. सईद के मुताबिक, उन्होंने स्पीकर से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने के लिए कहा है.
झड़प के बाद पीएमएल-एन के नेता तलाल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तहरीक-ए-इंसाफ का राजनीति का तरीका सभ्य नहीं है. तलाल ने कहा कि तहरीक-ए-इंसाफ सदन के अंदर और बाहर संसद पर 'हमले' कर रही है.