scorecardresearch
 

बाइडेन पर भड़के इमरान खान- मुझे हटाकर पाकिस्तान में बनवाई कठपुतली सरकार

इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान से मुझे हटाने में अमेरिका के बाइडेन प्रशासन का रोल है. खान ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में कठपुतली सरकार बनवाई है.

Advertisement
X
बाइडेन पर भड़के इमरान खान फाइल फोटो
बाइडेन पर भड़के इमरान खान फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'मुझे हटाने में अमेरिका का हाथ'
  • 'पाकिस्तान में कठपुतली सरकार'

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका को लेकर गुस्से में नजर आ रहे हैं. इमरान का कहना है कि पाकिस्तान से मुझे हटाने में अमेरिका का हाथ है. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री को साजिश के तहत हटाया और पाकिस्तान में कठपुतली सरकार बनवाई. 

Advertisement

इमरान खान समेत 150 लोगों के खिलाफ केस
इमरान खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. दरअसल, पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी के मामले में इमरान खान समेत 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह की तरफ से मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि पूर्व पीएम इमरान खान को मदीना में नारेबाजी केस में गिरफ्तार किया जाएगा. सत्ताधारी पार्टी पीएमएल-एन के समर्थकों का कहना है कि मदीना में जो कुछ हुआ, वो इमरान खान की पार्टी के इशारे पर हुआ है.

मालूम हो कि इसी सप्ताह सऊदी के मदीना में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए गए थे. आरोप है कि पूर्व पीएम इमरान खान के इशारे पर ये नारेबाजी की गई है.

Advertisement

इमरान समेत इन लोगों पर केस
इस मामले में शनिवार रात पाकिस्तान के फैसलाबाद में केस दर्ज कराया गया था. इसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान, उनकी सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी और पूर्व पीएम शाहबाज गुल के पूर्व सलाहकार शेख रशीद के ऊपर केस दर्ज कराया गया था. लंदन में इमरान खान के करीबी सहयोगी अनिल मुसरत, साहिबजादा जहांगीर, नेशनल असेंबली के पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी समेत 150 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

 

Advertisement
Advertisement