scorecardresearch
 

इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने मानी हार

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी ने ऐतिहासिक आम चुनावों में शनिवार की रात अपनी प्रतिद्वंद्वी पीएमएल-एन से हार मान ली. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती नजर आ रही है.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी ने ऐतिहासिक आम चुनावों में शनिवार की रात अपनी प्रतिद्वंद्वी पीएमएल-एन से हार मान ली. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती नजर आ रही है.

Advertisement

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष असद उमर ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा, ‘वे सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरे हैं. मैं पार्टी को मुबारकबाद देना चाहता हूं.’

इससे पहले इमरान खान लाहौर की एक चुनावी रैली में चोटिल हो गए थे. मंच पर लिफ्टर से जाते वक्त इमरान नीचे गिर पडे. इमरान को सिर में काफी चोट लगी है. उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और अस्‍पताल से ही उन्‍होंने आवाम से जमकर वोटिंग करने की अपील की थी.

इससे पहले पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले कराए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया था कि नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलगी.

‘हेरल्ड’ पत्रिका की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार 25 फीसदी लोगों ने कहा कि वे शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के लिए मतदान करेंगे, जबकि 24.98 फीसदी लोगों की पसंद इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ रही. पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनाव हुआ है.

Advertisement

सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से सिर्फ 17.74 फीसदी लोगों ने कहा कि वे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लिए मतदान करेंगे. हाल ही में पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था.

पंजाब प्रांत में पीएमएल-एन लोगों की पहली पसंद के तौर पर सामने आई है. यहां पार्टी को पसंद करने वालों की संख्या 38.66 फीसदी रही. इमरान की पार्टी को पंजाब में 30.46 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

सर्वेक्षण के अनुसार इस प्रांत में पीपीपी के समर्थकों की तादाद महज 14.33 फीसदी है. पीपीपी का पारंपरिक गढ़ सिंध में उसे सबसे अधिक लोगों ने इस सर्वेक्षण में पंसद किया है. यहां 35.21 फीसदी लोगों ने कहा कि वे पीपीपी के लिए मतदान करेंगे.

सिंध में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के लिए मतदान करने की हामी भरने वालों की संख्या 19.37 फीसदी रही. इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ को 8.45 फीसदी और पीएमएल-एन को 8.1 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

खबर पख्तूनख्वाह में 35.41 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इमरान खान की पार्टी को मत देंगे. यहां पीएमएल-एन को पंसद करने वालों की संख्या 12.92 फीसदी रही. अवामी नेशनल पार्टी को मतदान करने के लिए 12.44 फीसदी लोगों ने हामी भरी.

पाकिस्तान में चुनाव प्रचार का गुरुवार को आखिरी दिन है, 11 मई को मतदान डाले जाने हैं. चुनाव से पहले पाकिस्तान में बिजली के लिए हाहाकार मची हुई है. सरकार ने एयरकंडिशनर (एसी) पर बैन लगा दिया है.

Advertisement
Advertisement