scorecardresearch
 

कुर्सी छिनने पर भी इमरान खान एक्टिव, उठाई जल्द चुनाव की मांग, करेंगे रैली

इमरान खान ने ट्वीट किया, हम पाकिस्तान में जल्द चुनाव की मांग करते हैं. क्योंकि यही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है, जिससे लोग निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के जरिए ये तय कर सकें कि वे किसे पीएम बनाना चाहते हैं.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरान बोले- 13 अप्रैल को पेशावर में रैली को करेंगे संबोधित
  • सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान की यह पहली रैली

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है. इमरान खान ने शहबाज शरीफ के नए पीएम बनने के कुछ ही घंटों बाद ही ये मांग रखी. शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के 23वें पीएम के तौर पर शपथ ली. 

Advertisement

उधर, पीटीआई चीफ इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान में जल्द चुनाव कराए जाएं, ताकि लोग निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के जरिए ये तय कर सकें कि वे किसे पीएम बनाना चाहते हैं. इतना ही नहीं इमरान खान ने कहा कि वे 13 अप्रैल को पेशावर में रैली को संबोधित करेंगे. 

इमरान खान ने ट्वीट किया, हम पाकिस्तान में जल्द चुनाव की मांग करते हैं. क्योंकि यही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है, जिससे लोग निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के जरिए ये तय कर सकें कि वे किसे पीएम बनाना चाहते हैं.

इमरान ने लिखा, मैं बुधवार को पेशावर में नमाज के बाद रैली को संबोधित करूंगा. ये विदेशी साजिश के चलते सत्ता बदलने के बाद पहली रैली होगी. मैं चाहता हूं. हमारे सभी लोग इसमें शामिल हों. उन्होंने कहा, पाकिस्तान स्वतंत्र हुआ था, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह विदेशी ताकतों की कठपुतली बना रहे. 

Advertisement

शनिवार को पाकिस्तान की नेशनल असबेंली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी. इसमें इमरान खान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े थे. इसके बाद इमरान खान को सत्ता गंवानी पड़ी. 

पीटीआई के सत्ता गंवाने के बाद एकजुट विपक्ष ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. सोमवार को शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें पीएम पद के तौर पर शपथ ली. सत्ता परिवर्तन हो गया है, लेकिन इमरान खान अब भी जनता के बीच जाकर चुनाव की मांग उठा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement