पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने अपने देश के निर्वाचन आयोग के पुनर्गठन की मांग की है, ताकि इसे मजबूत और स्वतंत्र संस्था की शक्ल दी जा सके.
इमरान खान ने इस्लामाबाद में हजारों प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान चुनाव आयोग का पूरी तरह से स्वतंत्र आयोग के रूप में फिर से गठन होना चाहिए. उन्होंने पिछले साल हुए आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया.