scorecardresearch
 

इमरान के धरने को लेकर इस्लामाबाद में तनाव, जगह-जगह टकराव

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान की ओर से 2 नवंबर को इस्लामाबाद में बंद के ऐलान से पहले तनाव का माहौल है. सोमवार को पेशावर-इस्लामाबाद हाईवे पर जगह-जगह PTI कार्यकर्ताओं का पुलिस और फ्रंटियर कॉन्सटेबुलरी के जवानों के साथ टकराव हुआ.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

Advertisement

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान की ओर से 2 नवंबर को इस्लामाबाद में बंद के ऐलान से पहले तनाव का माहौल है. सोमवार को पेशावर-इस्लामाबाद हाईवे पर जगह-जगह PTI कार्यकर्ताओं का पुलिस और फ्रंटियर कॉन्सटेबुलरी के जवानों के साथ टकराव हुआ. उधर, इमरान खान ने कहा है कि क्या पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई और गैर कानूनी गिरफ्तारी पर इनसाफ की मांग करना न्यायपालिका पर दबाव डालना है.

अंदलीब अब्बास को गिरफ्तार किया गया
PTI की नेता अंदलीब अब्बास को बानी गला में मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. अंदलीब को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. अदंलीब ने एक चैनल से बात करते हुए आरोप लगाया कि महिला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करते समय बाल पकड़कर खींचा. वहीं सोमवार को स्वाबी पुलिस से टकराव में घायल हुए PTI कार्यकर्ता इनामउल्ला की अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement

कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आंसू गैस को गोले छोड़े गए
रॉयट पुलिस ने PTI कार्यकर्ताओं को पेशावर से इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ जमकर लाठीचार्ज किया. जहां हाईवे पर PTI कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस की ओर शिपिंग कंटेनर्स लाकर खड़े कर दिए गए. वहीं क्रंकीट के स्लैब और कीचड़ से भी हाईवे को अवरूद्ध कर दिया गया. लेकिन PTI कार्यकर्ताओं को भी क्रेनों के जरिए हाईवे पर अवरोधकों को हटाते देखा गया. इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव भी किया. वहीं उन्होंने 7 वाहनों को आग लगा दी गई. पुलिस कार्रवाई में 15 PTI कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. दरअसल खैबर पख्तून्ख्वा प्रांत में इमरान खान की पार्टी की सरकार है. वहीं पंजाब में नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ मुख्यमंत्री हैं. खैबर पख्तून्ख्वा प्रांत का स्वाबी जिला पंजाब की सीमा से लगता है. यहीं हारूनाबाद ब्रिज पर सबसे ज्यादा टकराव होने की खबर है. यहां हेलीकॉप्टरों से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. इस्लामाबाद की ओर मार्च करने वालों में खैबर पख्तून्ख्वा सरकार के प्रवक्ता मुश्ताक गनी भी शामिल थे.

इमरान ने गिरफ्तारियों को रोकने की आदालत से मांग की
इस बीच, इमरान खान ने कहा कि अवैध गिरफ्तारियों को रोकने के लिए अदालत से दखल देने की मांग करना क्या न्यायपालिका पर दबाव डालना है. इमरान ने कहा कि हम अदालत से पूछना चाहते हैं पीटीआई कार्यकर्ताओं को पीटे जाने और महिलाओं को गिरफ्तार किए जाने पर आवाज उठाना क्या गुनाह है ? क्या ये अदालतों पर दबाव डालना है?

Advertisement

नहीं होगा कानून-व्यवस्था से खिलवाड़
बता दें कि सोमवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को पार्टी का धरना इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड के पास 'डेमोक्रेसी पार्क और स्पीच कॉर्नर' पर ही सीमित रखने का आदेश दिया था. कोर्ट ने इमरान खान को ये सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया कि उनकी पार्टी का धरना शांतिपूर्ण होगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ की कोई कोशिश नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement