scorecardresearch
 

पेशावर हमले के बाद इमरान ने प्रदर्शन खत्म किया

पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने पेशावर हमले के बाद पिछले साल के आम चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ बीते चार महीनों से चल रहे अपने विरोध प्रदर्शन को खत्म कर दिया. खान ने बीते 14 अगस्त को विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी.

Advertisement
X
इमरान खान (फाइल फोटो)
इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने पेशावर हमले के बाद पिछले साल के आम चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ बीते चार महीनों से चल रहे अपने विरोध प्रदर्शन को खत्म कर दिया. खान ने बीते 14 अगस्त को विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी. पेशावर में मंगलवार को हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद खान ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने का फैसला किया. हमले में 132 बच्चों की मौत हो गई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मुल्क के हालात को देखते हुए हमने 126 दिनों से चला आ रहा प्रदर्शन खत्म करने का फैसला किया है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि सरकार धांधली की निष्पक्ष जांच कराएगी.’

इमरान ने पेशावर हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी में इस तरह की दरिंदगी नहीं देखी. मैं तो इस बारे में सोच भी नहीं सकता कि कोई बच्चों का इस तरह कत्ल करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई मेरे बच्चों को इस तरह मारेगा तो मैं इसका बदला लेने की कोशिश करूंगा.’

शरीफ ने इमरान की ओर से किए गए एलान का स्वागत किया और वादा कया कि उनके आरोपों की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement